Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UP में हाउस टैक्स का नया नियम, अब मकान-दुकान पर लगेगी चिप वाली नेमप्लेट, मिलेगी 16 अंकों की यूनिक ID

UP House Tax New Rule: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने टैक्स चोरी को रोकने और टैक्स की वसूली में पारदर्शिता लाने के लिए नया कर वसूली सिस्टम बनाया है. नए सिस्टम के तहत चिप वाली नेमप्लेट और यूनिक ID का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत ही लोगों से हाउस टैक्स की वसूली की जाएगी.

टैक्स की चोरी रोकने और टैक्स वसूली में पारदर्शिता लाने के लिए नया नियम बनाया गया है.

UP House Tax New Rule: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हाउस टैक्स की वसूली के लिए नया नियम लाई है. सरकारी आदेश के अनुसार, अब प्रदेश के सभी नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (PTMS) के अनुसार हाउस टैक्स वसूलेंगे. इसके लिए प्रदेश के हर घर और हर दुकान पर चिप वाली नेमप्लेट लगाई जाएगी और एक 16 अंकों वाली यूनिक ID दी जाएगी. इस ID में संबंधित घर और दुकान के टैक्स की डिटेल होगी, जिसके अनुसार टैक्स वसूला जाएगा.

यह भी पढ़ें: 50 मीटर से कम हुई विजिविलिटी तो रोकी जाएंगी बसें, UP में परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

एक क्लिक पर मिलेगी हाउस टैक्स की डिटेल

टैक्स की चोरी बचाने और कर वसूली में पारदर्शिता लाने के लिए यह नया सिस्टम बनाया गया है. नए PTMS सिस्टम में एक क्लिक पर हाउस टैक्स की डिटेल मिल जाएगी. इसलिए सरकार ने इस सिस्टम के साथ प्रदेश के सभी जिलों की कर व्यवस्था को बदलने का फैसला किया है. जल्दी ही इस सिस्टम से पुराने सिस्टम को रिप्लेस भी कर दिया जाएगा. इसके लिए वर्तमान में एक्टिव NIC का सॉफ्टवेयर बंद किया जाएगा और हाउस टैक्स का सारा पुराना डेटा PTMS पोर्टल पर शिफ्ट होगा.

---विज्ञापन---

नई पहचान के साथ गूगल मैपिंग भी होगी

चिप वाली नंबर प्लेट और 16 अंकों की ID मिलते ही प्रदेश के हर मकान, दुकान, दफ्तर को नई कर व्यवस्था और नई पहचान मिल जाएगी. चिप युक्त नेमप्लेट में प्रॉपर्टी से जुड़ी हर तरह की डिटेल फीड होगी और जैसे ही सिस्टम में 16 अंकों की ID डाली जाएगी, सारी डिटेल डिस्प्ले हो जाएगी. हाउस टैक्स कितना है? कितना बकाया है और कितना भर दिया गया है? यह जानकारी लोगों को ऑनलाइन और एक क्लिक पर ही मिल जाएगी. नए सिस्टम के तहत प्रॉपर्टी की गूगल मैपिंग भी होगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 9 बजे के बाद ही खुलेंगे, डीएम ने जारी किया आदेश

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने हाउस टैक्स के लिए बनाए गए PTMS सिस्टम के बारे में बताया कि हाउस टैक्स के नए डिजिटल सिस्टम से कर व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी. हाउस टैक्स की चोरी करने वाले पकड़े जाएंगे. जो हाउस टैक्स नहीं भरते हैं, वे भी पकड़ में आ जाएंगे.


Topics:

---विज्ञापन---