---विज्ञापन---

महीने में 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे, हफ्ते में सिर्फ 29 घंटे पढ़ाई करेंगे; जानें योगी सरकार का बड़ा फैसला

UP School Education: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की नई नियमावली तैयार हुई है। अब उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट्स हफ्ते के सिर्फ 29 घंटे तक पढ़ाई करेंगे। महीने के 10 दिन स्टूडेंट्स […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 15:26
Share :
UP Goverment
UP Goverment

UP School Education: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की नई नियमावली तैयार हुई है। अब उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट्स हफ्ते के सिर्फ 29 घंटे तक पढ़ाई करेंगे। महीने के 10 दिन स्टूडेंट्स बिना बैग के स्कूल जाएंगे, जहां स्टूडेंट्स अपने मन पसंद की एक्टिविटी भी करेंगे। योगी सरकार के अनुसार, ऐसा करने से सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।

क्या है नई शिक्षा नीति 2020

नई शिक्षा नीति 2020 में 3 साल से 18 साल तक के बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अंतर्गत रखा गया है, जिसका टारगेट 2025 तक पूर्व प्राथमिक शिक्षा को सार्वभौमिक बनाना है। 34 वर्षों के बाद नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है। इस नई शिक्षा नीति का उद्देश्य सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।

---विज्ञापन---

‌‌शिक्षा का अधिकार 2009 

शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत स्टूडेंट्स को जरूरी शिक्षा के अधिकार की गारंटी देता है। भारत में 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए RTE एक्ट 2009 लाया गया था।

नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य

नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। इसके अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र पर सकल घरेलू उत्पाद के 6% हिस्से को सार्वजनिक व्यय का लक्ष्य रखा गया है।

---विज्ञापन---

नई शिक्षा नीति 2020 का प्रोग्राम

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूलों में 10 +2 प्रोग्राम के स्थान पर 5 +3+3+4 प्रोग्राम को शामिल किया गया है। 5+3+3+4 प्रोग्राम का मतलब यह है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 12वीं कक्षा तक की शिक्षा 4 स्टेज में दी जाएगी। इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले 5 साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के 3 साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे। अगले 3 साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें