---विज्ञापन---

नमाज के लिए बस रोकने के बाद किया गया था बर्खास्त, अब कंडक्टर ने की खुदकुशी

UP Conductor Dies By Suicide After Sacked For Namaz: नमाज के लिए बस रोकने वाले कंडक्टर को सस्पेंड किए जाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, कंडक्टर इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा था। सोमवार को उसने मैनपुरी में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 31, 2023 11:31
Share :
UP Conductor Dies By Suicide After Sacked For Namaz

UP Conductor Dies By Suicide After Sacked For Namaz: नमाज के लिए बस रोकने वाले कंडक्टर को सस्पेंड किए जाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, कंडक्टर इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा था। सोमवार को उसने मैनपुरी में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश का है।

मृतक की पहचान मोहित यादव के रूप में हुई है। मोहित का कॉन्ट्रैक्ट जून में उस वक्त उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन से खत्म कर दिया गया था, जब उसने कुछ यात्रियों को नमाज पढ़ने के लिए बस को रोकने की अनुमति दी थी। मामले की जानकारी के बाद मोहित यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त किए जाने के बाद मोहित के माता-पिता ने कहा था कि मानवता के नाते उसने ये सब किया था।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/News24eng/status/1697127139987128619

कई जगह किया अप्लाई, नहीं मिली नौकरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित यादव का अनुबंध बरेली-दिल्ली जनरथ बस में था। अनुबंध के तौर पर उसे हर महीने 17 हजार रुपये वेतन मिलता था। राज्य परिवहन से बर्खास्त किए जाने के बाद मोहित ने कई अन्य जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। मोहित यादव अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।

---विज्ञापन---

मोहित यादव की पत्नी ने लगाए ये आरोप

मोहित यादव की पत्नी रिंकी यादव ने आरोप लगाया है कि यूपी परिवहन विभाग ने उनके पति की किसी भी दलील पर गौर नहीं किया और उन्हें बर्खास्त कर दिया। उनके अनुबंध को खत्म कर दिया गया। रिंकी यादव ने कहा कि मोहित अक्सर बरेली में रीजिनल मैनेजर को फोन करते थे, लेकिन उनकी दलील पर कोई सुनवाई नहीं होती थी।

रिंकी का आरोप है कि उनकी दलीलों पर अधिकारियों ने गौर नहीं किया, जिसके बाद वे डिप्रेशन के शिकार हो गए और आखिरकार उन्होंने आत्महत्या कर ली। रिंकी ने कहा कि मेरे पति ने मानवता की कीमत चुकाई है।

https://twitter.com/Satyend84351651/status/1665242586754482178

जून में वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि नमाज के लिए बस रोके जाने की घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में मोहित यादव को बस में सवार अन्य समुदाय के लोगों को समझाते हुए देखा गया था। मोहित यात्रियों को समझाते हुए कह रहे थे कि हम भी हिंदू हैं। हिंदू और मुस्लिम का कोई मुद्दा नहीं है। अगर दो मिनट के लिए बस रोक दी तो क्या हो जाएगा। वीडियो के वायरल होने के बाद मोहित यादव और बस ड्राइवर को यूपी परिवहन विभाग ने बिना नोटिस के निलंबित कर दिया था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 31, 2023 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें