TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

जब ‘अजय देवगन’ बन पति ने पत्नी ‘ऐश्वर्या’ को उसके आशिक ‘सलमान’ के साथ भेज दिया

UP Husband Sent Wife With Her Boy Friend: कहानी काफी फिल्मी है, लेकिन असल लाइफ में ऐसा हुआ है और किस्सा काफी मजेदार है। हम दिल दे चुके सनम… मूवी में अजय देवगन ने पत्नी ऐश्वर्या को सलमान खान के पास जाने की इजाजत दे दी थी। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में हुआ, जहां […]

Woman With Her Boy Friend
UP Husband Sent Wife With Her Boy Friend: कहानी काफी फिल्मी है, लेकिन असल लाइफ में ऐसा हुआ है और किस्सा काफी मजेदार है। हम दिल दे चुके सनम... मूवी में अजय देवगन ने पत्नी ऐश्वर्या को सलमान खान के पास जाने की इजाजत दे दी थी। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में हुआ, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी। हालांकि मूवी के क्लाइमेक्स में ऐश्वर्या राय प्रेमी सलमान को छोड़कर अजय देवगन के पास वापस लौट आई थी, लेकिन रियल लाइफ की कहानी का क्लाइमेक्स ऐसा नहीं था, क्योंकि UP के 'अजय देवगन' की पत्नी 'ऐश्वर्या' अपने प्रेमी के साथ चली गई। यह भी पढ़ें: आधी रात को बेटे ने मचाया मौत का तांडव, मां को मार डाला, अब बोला-किसी को मारने का पछतावा नहीं

मामला इलाके में चर्चा का विषया बन गया

उत्तर प्रदेश के देवरिया में विवाहित महिला से मिलने के लिए उसका प्रेमी घर पहुंच गया। महिला के ससुराल वालों ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया और जमकर पीटा। प्रेमी को पिटते देखकर विवाहिता गिड़गिड़ाने लगी। वहीं पत्नी को प्रेमी के लिए रोते-गिड़गिड़ाते देखकर पति भी पसीज गया और सर्व समाज के सामने बड़ा फैसला ले लिया। उसने भी बोल दिया कि जा जी ले अपनी जिंदगी…। मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। यह भी पढ़ें: गेट पर खड़ी थी गर्लफ्रेंड, युवक ने वीडियो कॉल कर विधायक के फ्लैट में लगाई फांसी

शादी हो गई, फिर भी प्रेमी को भुला न पाई

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव बरियारपुर की एक महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला की दूसरे शख्स के साथ शादी हो गई, लेकिन शादी होने के बाद भी महिला अपने प्रेमी को भुला नहीं पाई। दोनों ने अपने दिलों में प्यार का दीपक जलाए रखा। चोरी-छिपे दोनों मिलते रहे, लेकिन अचानक प्यार ऐसे परवार चढ़ा कि प्रेमी अपनी प्रेमिा से मिलने के लिए उसके घर तक पहुंच गया। यह भी पढ़ें: UP: भांजे की मोहब्बत में दीवानी हुई मामी; जमाने में ज्यादा न हो बदनामी, अंजाम दिया कारनामा, कत्ल किया मामा

ससुरालवालों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया

बताया जा रहा है कि युवक जैसे ही अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा और मिलन जारी था, अचानक ससुराल वालों ने दोनों को कमरे में रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई हुई। प्रेमी को पिटता देख विवाहिता अपने पति से उसे न मारने की विनती करने लगी। अपने प्रेमी की जान की भीख मांगने लगी। उसने पति के पैर पकड़ लिए। यह देख कर पति की नफरत दया में बदल गई। उसने एक बड़ा फैसला भी ले लिया। यह भी पढ़ें: नैनीताल में ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, वीडियो देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

पति ने बुलाए प्रेमी के घरवाले और शादी कराई

फैसले के अनुसार, पति ने पत्नी के प्रेमी के घरवालों को बुलाया। घर में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। प्रेमी और विवाहिता से उनकी रजामंदी पूछी गई। जैसे ही दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की बात जाहिर की वैसे ही पति ने दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रथा। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करा दी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---