---विज्ञापन---

गेट पर खड़ी थी गर्लफ्रेंड, युवक ने वीडियो कॉल कर विधायक के फ्लैट में लगाई फांसी

Lucknow BJP MLA Flat Suicide: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज स्थित भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के करीबी श्रेष्ठ तिवारी ने विधायक के सरकारी फ्लैट में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 24 साल का श्रेष्ठ तिवारी विधायक के मीडिया सेल में नौकरी करता था। हजरतगंज स्थित विधायक के सरकारी फ्लैट नंबर-804 में रहता […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 25, 2023 13:14
Share :
UP News, Lucknow News ,Crime News, Hindi news, Local News

Lucknow BJP MLA Flat Suicide: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज स्थित भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के करीबी श्रेष्ठ तिवारी ने विधायक के सरकारी फ्लैट में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 24 साल का श्रेष्ठ तिवारी विधायक के मीडिया सेल में नौकरी करता था। हजरतगंज स्थित विधायक के सरकारी फ्लैट नंबर-804 में रहता था। पुलिस के मुताबिक, गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद रविवार रात श्रेष्ठ ने सुसाइड कर लिया। वारदात के वक्त गर्लफ्रेंड फ्लैट के गेट पर खड़ी थी। उसे वीडियो कॉल करते हुए वह फंदे पर लटक गया।

घटना की जानकारी गर्लफ्रेंड ने पुलिस को दी। विधायक के फ्लैट में सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे।  दरवाजा तोड़कर श्रेष्ठ के शव को फंदे से उतारा गया। श्रेष्ठ के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के अनुसार श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद श्रेष्ठ ने आत्महत्या कर ली। दोनों के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच की, लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ न मिला जिससे आत्महत्या की वजह पता चल सके।

---विज्ञापन---

गर्लफ्रेड को वीडियो कॉल कर की आत्महत्या

श्रेष्ठ की गर्लफैंड ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या करने से पहले श्रेष्ठ ने उसे वीडियो कॉल की थी। आत्महत्या के दौरान गर्लफैंड गेट पर थी। गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान के स्क्रीनशॉट भी लिए थे। पुलिस को बताया कि वह और श्रेष्ठ बीते चार साल से दोनों रिलेशन में थे। फिलहाल, प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद ही श्रेष्ठ तिवारी ने जान दी। गर्लफ्रेंड लखनऊ के अलीगंज की रहने वाली है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस को कंट्रोल रूम पर मिली सूचना

पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को किसी लड़की ने फोन कर सूचना दी, कि उसका जानने वाला श्रेष्ठ तिवारी सुसाइड करने जा रहा है। उसने श्रेष्ठ का पता विधायक निवास फ्लैट नंबर 804 बताया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पंहुची। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था। पुलिस ने गेट तोड़कर शव को निकाला। श्रेष्ठ के कमरे से कोई सुसाइड़ नोट नही मिला, जिससे हत्या की वजह पता लगाई जा सके।

---विज्ञापन---

रविवार को श्रेष्ठ कमरे में अकेला था

श्रेष्ठ विधायक के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट में रहता था।विधायक के सरकारी आवास पर अक्सर तीन से चार लोग रहते थे। लेकिन, रविवार की रात श्रेष्ठ तिवारी अकेले ही था। विधायक योगेश शुक्ला के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि रविवार रात 8:30 बजे श्रेष्ठ ने विधायक के अगले दिन के सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी थी । कौन-से कार्यक्रम में कब और कैसे जाना है? इसके बारे में भी बताया। लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ, जो श्रेष्ठ ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 25, 2023 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें