---विज्ञापन---

बुलंदशहर में कैंटर और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत

बुलंदशहर में मंदिर से घर लौट रहे एक परिवार का एक्सीडेंट हो गया , जिसमें परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 21, 2024 22:08
Share :
Ghaziabad Accident
Accident (प्रतीकात्मक)

Bulandshahr News ( शाहनवाज चौधरी): बुलंदशहर में देहात क्षेत्र के गांव कुडवल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही घर की तीन महिलाओं की मौत हो गई। बता दें कि नौ लोगों का परिवार माता रानी को चढ़ावा चढ़ाकर मंदिर से घर लौट रहे थे। तभी कैंटर और ऑटो के बीच टक्कर होने के कारण परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के ही अन्य सदस्य घायल हैं। जिन महिलाओं की मौत हुई है, उसमें जेठानी- गंगादेवी, देवरानी-राजेन्द्री और बहू- राधा शामिल हैं।

6 लोग हुए घायल

इस दुर्घटना में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें महेन्द्री, बबीता, ममता, भारती और टीकम के साथ ऑटो ड्राइवर भी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बात मृतकों के शवों पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब ऑटो की टक्कर हुई तो ऑटो में बैठे लोग सड़क पर गिर गए । आसपास खून- ही-खून बिखर गया था। हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति ने बताया कि ऑटो वाला  तेल भरवाने के लिए रुका था, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

 

---विज्ञापन---

मौके पर पहुंची पुलिस 

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कैंटर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह पिचक गई थी। इसके कारण ऑटो में पीछे बैठी एक महिला फंस गई थी, जब तक उनको बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि आप पास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक को ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें – घोर कलयुग! मां पर आया जवान बेटे का दिल; हिफाजत के लिए पुलिस के पास पहुंची महिला

 

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 21, 2024 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें