Bulandshahr News: (शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार होने से रोक दिया। पुलिस ने शव को चिता से उठवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को चिता से उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर में सुनील कुमार (28) नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों के मुताबिक युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि ग्रामीणों ने युवक की मौत को सुसाइड बताकर पुलिस को सूचना दे दी। परिजन सुनील के शव को श्मशान घाट ले गए थे। शव को चिता पर रख दिया गया था।
यह भी पढ़ें:अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई; 36 लाख में की थी डील
कुछ ही देर में चिता को मुखग्नि दी जानी थी कि पुलिस आ गई। पुलिस ने शव को चिता से उठाने का प्रयास किया। इसको लेकर अंतिम यात्रा में शामिल कुछ लोग भड़क गए और शव उठाने का विरोध करने लगे। हालांकि पुलिस शव को उठा ले जाने में कामयाब रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भिजवाया। अहमदगढ़ पुलिस के अनुसार शव का पंचनामा किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई या कारण कुछ और हैं।
#बुलंदशहर में मुखग्नि से पहले पुलिस युवक के शव को चिता से उठा ले गई। पुलिस को युवक की मौत को लेकर दो खबर दी गई। पहली हार्ट अटैक दूसरा सुसाइड। मौत का सच सामने लाने को पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पीएम को भेज दिया है। pic.twitter.com/K0ClX92p4V
---विज्ञापन---— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) February 9, 2025
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो 24 घंटे के भीतर मिलने की बात कही जा रही है। शव को पुलिस द्वारा चिता से उठा ले जाने पर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस को पोस्टमार्टम की कार्रवाई शव को चिता पर रखने से पहले कर लेनी चाहिए थी। चिता पर रख दिया गया था तो शव को उठाना धार्मिक लिहाज से ठीक नहीं था। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत को लेकर कई तरह की सूचनाएं मिल रही थीं। मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाना जरूरी था। इसलिए अंतिम संस्कार से पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज