---विज्ञापन---

Video: परिजन करने वाले थे अंतिम संस्कार, मुखाग्नि से पहले चिता से शव उठा ले गई पुलिस; जानें वजह

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 9, 2025 21:56
Share :
Uttar Pradesh News

Bulandshahr News: (शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार होने से रोक दिया। पुलिस ने शव को चिता से उठवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को चिता से उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर में सुनील कुमार (28) नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों के मुताबिक युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि ग्रामीणों ने युवक की मौत को सुसाइड बताकर पुलिस को सूचना दे दी। परिजन सुनील के शव को श्मशान घाट ले गए थे। शव को चिता पर रख दिया गया था।

यह भी पढ़ें:अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई; 36 लाख में की थी डील

---विज्ञापन---

कुछ ही देर में चिता को मुखग्नि दी जानी थी कि पुलिस आ गई। पुलिस ने शव को चिता से उठाने का प्रयास किया। इसको लेकर अंतिम यात्रा में शामिल कुछ लोग भड़क गए और शव उठाने का विरोध करने लगे। हालांकि पुलिस शव को उठा ले जाने में कामयाब रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भिजवाया। अहमदगढ़ पुलिस के अनुसार शव का पंचनामा किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई या कारण कुछ और हैं।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो 24 घंटे के भीतर मिलने की बात कही जा रही है। शव को पुलिस द्वारा चिता से उठा ले जाने पर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस को पोस्टमार्टम की कार्रवाई शव को चिता पर रखने से पहले कर लेनी चाहिए थी। चिता पर रख दिया गया था तो शव को उठाना धार्मिक लिहाज से ठीक नहीं था। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत को लेकर कई तरह की सूचनाएं मिल रही थीं। मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाना जरूरी था। इसलिए अंतिम संस्कार से पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 09, 2025 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें