TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

सौरभ की पत्नी मुस्कान की जेल में कैसे कट रहीं रातें? वकीलों की पिटाई से दहशत में आरोपी

मर्चेंट नेवी अफसर पति सौरभ राजपूत का कत्ल करने वाली मुस्कान अब जेल में है, लेकिन जेल में उसकी हालत खराब है। घिनौना कांड करते हुए हाथ नहीं कांपे और अब उसे अपने किए का पछतावा हो रहा है। आइए जानते हैं कि जेल में मुस्कान की रातें कैसी कट रही हैं?

Sahil Muskan Meerut
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। हत्याकांड में उसका साथ देने वाला उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला भी जेल में है, लेकिन दोनों की हालत अब खराब है। पहले तो सौरभ का कत्ल और लाश के टुकड़े करते हुए हाथ नहीं कांपे और अब जब जेल की हवा खानी पड़ रही है तो उसकी नींद उड़ गई है। CJM कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा है, लेकिन मेरठ की जेल में मुस्कान को नींद नहीं आई। वह रातभर करवटें बदलती रही। उसने डिनर तक नहीं किया। पुलिस कर्मियों से कहती रही कि उसे अपने किए का पछतावा है। कभी करवटें बदलती, उठकर बैठती और फिर लेट जाती। मुस्कान 12 नंबर बैरक में है और साहिल 18 नंबर बैरक में है। यह जानकारी जेलर वीरेश राज आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि साहिल को दूसरी बैरक में जाते देखकर मुस्कान रुआंसी हो गई। उसने कहा कि साहिल को उसकी सामने वाली बैरक में रखा जाए, लेकिन उसकी इस मांग को रिजेक्टर कर दिया, क्योंकि जेल मैन्युअल है कि महिला को महिलाओं की बैरक में और पुरुष को पुरुषों की बैरक में रखा जाता है, इसलिए मना किया गया। यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल का किसिंग वीडियो वायरल, जानें क्या सेलिब्रेट करते दिखे दोनों?

कोर्ट के बाहर वकीलों ने दोनों को पीटा

बता दें कि जब से सौरभ राजपूत की हत्या और उसकी लाश के टुकड़े करने की बात सामने आई है, तब से देशभर में मुस्कान और साहिल को लेकर आक्रोश नजर आया। मुस्कान और साहिल को लेकर लोगों में कितना गुस्सा है, इसका उदाहरण कोर्ट के बाहर देखने को मिला। जब पुलिस दोनों को लेकर कोर्ट पहुंची थी तो वकीलों ने उन्हें घेर लिया था। फिर वकीलों ने दोनों को पीटा और साहिल के तो कपड़े तक फाड़ दिए थे। साहिल के बाल खींचे, लेकिन पुलिस किसी तरह दोनों को बचाकर कोर्ट के अंदर ले गई। मुस्कान ने मांग में सिंदूर भरा हुआ था और वह नजरें झुकाए हुई थी। मीडियाकर्मियों में भी दोनों को लेकर आक्रोश दिखा। यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी, साहिल की प्रेमिका मुस्कान गुनाह कबूल करने को क्यों हुई मजबूर?


Topics:

---विज्ञापन---