TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Saharanpur में दिवाली पर दिल दहला देने वाला मामला, दो बच्चों की निर्मम हत्या, गांव में पुलिस बल तैनात

Saharanpur New: देवबंद के गांव भायला से दिल दहाला देने वाली घटना आई सामने आई है। जहां पर दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस इस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Saharanpur News Gaurav Mishra: एक तरफ जब पूरे देश में दिवाली हर घर रोशन था, तो दूसरी तरफ एक परिवार के दो मासूम चिराग बुझ गए। देवबंद के गांव भायला से दिल दहाला देने वाली घटना आई सामने आई है। दो बच्चों की निर्मम हत्या कर कर दी गई, दोनों भाई-बहन थे, उनके शव गांव के पास ही मिले हैं। दिवाली के मौके पर दोनों ही बच्चे गांव के बाहर बने मंदिर में दिए जलाने गए थे।

मातम में बदली दिवाली की खुशियां

सहारनपुर ने चचेरे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव के पास ही दोनों बच्चों का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की हड्डियां भी फ्रेक्चर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव वाले इसको तांत्रिक क्रिया से भी जोड़कर देख रहे हैं तो पुलिस का कहना है कि रात में कोई गाड़ी दोनों को टक्कर मार गई। वारदात वाली जगह से गाड़ी के टायर के निशान मिले हैं। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें: मां ने घोंटा ममता का गला! भाई संग रची बेटे-बहू को मारने की साजिश; आगरा मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा

मंदिर गए थे देव और माही

दिवाली पर हर तरफ रोशनी का माहौल था, इसी बीच देव (11) और माही (9) घर से मंदिर के लिए निकल गए। मंदिर गांव के बाहर बना है, जह दोनों दिए जलाकर देर तक वापस नहीं आए तब उनकी तलाश शुरू की गई। दिवाली की रात करीब 12 बजे बजे दोनों के शव मिले। सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी अपनी फोर्स के साथ पहुंच गए। पूरा गांव रात में ही सड़क पर उतर आया।

तंत्र-मंत्र के चलते हुई हत्या?

गांव वालों का कहना है कि बच्चों की मौत तांत्रिक क्रिया के चलते की गई है। इस मामले पर पुलिस ने गांव वालो समझाया, पुलिस का ये भी कहना है कि ये एक्सीडेंट भी हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से दोनों बच्चों की हड्डियां टूटी हुई हैं उससे यही लगता है कि कोई गाड़ी वाला उनको टक्कर मारकर भाग गया है। मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद पता चलेगी। ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: घर में लगी भीषण आग, 3 की गई जान, दिवाली का ‘दीया’ बना काल


Topics:

---विज्ञापन---