---विज्ञापन---

जयंत चौधरी की रैली में जमकर चले लात-घूंसे, RLD समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का महासमर चल रहा है। राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता कड़ी धूप में रैली और जनसभा कर रहे हैं। इस बीच जयंत चौधरी की रैली में आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के समर्थक की जमकर पिटाई कर दी।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 17, 2024 17:06
Share :
RLD workers beat BJP supporter
जयंत चौधरी की रैली में चले लात-घूंसे।

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। नेता और उम्मीदवार क्षेत्र में रैली और जनसभा कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

मेरठ के मवाना में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा की। इस दौरान जयंत चौधरी ने बिजनौर लोकसभा सीट के रालोद-भाजपा गठबंधन उम्मीदवार चंदन चौहान के समर्थन में लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा का समर्थक जयंत चौधरी से मिलने मंच पहुंचा, जिस पर उसकी पिटाई हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :अनीश खां कौन? जिसकी गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बताया जा रहा था करीबी

जयंत चौधरी से मिलने जा रहा था बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ता मंच पर जयंत चौधरी से मिलने जा रहा था। इस दौरान आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के समर्थक को रोका तो उसने इसका विरोध किया। सभा के बाद रालोद के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थक को घेर लिया और फिर उसे जमकर पीटा। इस मौके पर दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले।

यह भी पढ़ें : ‘200 के पार नहीं पहुंच पाएगा NDA’, मंथन 2024 में और क्या-क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर होगी वोटिंग

आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें बिजनौर सीट भी शामिल है। भाजपा के साथ गठबंधन में आरएलडी को दो सीटें बिजनौर और बागपत मिली हैं। इसी क्रम में जयंत चौधरी आरएलडी उम्मीदवार चंदन चौहान के समर्थन में जनसभा करने मवाना पहुंचे थे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 17, 2024 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें