गाजियाबाद में क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एक युवती ने क्रिकेटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि यश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई रेप किया है। इसके बाद यश ने शादी करने से इनकार कर दिया।
सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर पुलिस हुई एक्टिव
आइपीएल चैंपियन रायल चैलेंजर बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में सोमवार को एफआइआर दर्ज की गई है। इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित युवती ने कई दिन पहले मामले की शिकायत आईजीआरएस (इंटीग्रेटिड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पोर्टल के जरिये मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। तब से पुलिस मामले में जांच कर रही थी। सोमवार तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
क्रिकेट खिलाड़ी यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद में मुकदमा हुआ दर्ज।
युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का है आरोप। pic.twitter.com/OiCaDxYK7T— Zuber Akhtar (@Zuber_Akhtar1) July 7, 2025
---विज्ञापन---
5 साल से थे प्रेम संबंध
युवती ने पुलिस को बताया कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से यश दयाल से मिली थी। इसके बाद दोनों पहले दोस्ती हुई है। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच यश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लंबे समय रिश्ते में रहने के दौरान यश ने उनके परिवार की आर्थिक रूप से मदद भी की। पीड़िता का आरोप है कि यश कई बार उसे अपने साथ बेंगलुरु और ऊटी भी ले गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच पिछले करीब 5 साल से संबंध थे।
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
इस संबंध में ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिष पाटील का कहना है कि पीड़िता ने यश दयाल से जुड़े सभी साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। इसी आधार पर यश दयाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फोटो और चैट हुए वायरल
युवती की यश से की गई चैट अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इसके अलावा युवती की यश के बाद कई फोटो भी वायरल हो रही है। यूजर इन फोटो और चैट को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इनकी फोटो और चैट शेयर की जा रही है।