---विज्ञापन---

‘अब तेरे बिना नहीं जी पाऊंगा’…पत्नी को मुखाग्नि देते ही पति की मौत, डेढ़ घंटे में जलीं दो चिताएं

Husband died after wife funeral: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शख्स की अपनी पत्नी की चिता को मुखाग्नि देने के बाद मौत हो गई। जिसके डेढ़ घंटे बाद दोनों की एक ही जगह अंत्योष्टि हुई। शादी से चिता तक साथ जाने के इस मामले की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। जिले के गांव मढ़ैयां तुलसी गांव का मामला बताया जा रहा है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 18, 2023 14:29
Share :
Death of wife, death of husband, two pyres

Husband died after wife funeral: पति और पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का साथ माना जाता है। शादी से लेकर चिता तक साथ निभाने का वचन पति और पत्नी के बीच होता है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव मढ़ैयां तुलसी में जो हुआ, उसे जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक शख्स की पत्नी की मौत हो गई। पति ने जैसे ही उसकी पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी, कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-दिव्यांग मॉडल को Marriage Registration के लिए चढ़नी पड़ीं सीढ़ियां, दफ्तर से नीचे नहीं आए अफसर, प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया शर्मनाक

---विज्ञापन---

जिसके सिर्फ डेढ़ घंटे बाद दोनों की एक ही जगह अंत्योष्टि हुई। 61 साल के मेवाराम अपनी 55 साल की पत्नी देवनिया के जाने का गम नहीं सह सके। पत्नी ने मंगलवार सुबह दम तोड़ा। सूचना के बाद परिवार के लोग रामगंगा घाट पर संस्कार के लिए पहुंचे थे। मेवाराम को अपनी पत्नी के जाने पर यकीन नहीं हो रहा था।

रोते हुए गिरे मेवाराम, फिर नहीं उठ पाए

पत्नी के अंतिम दर्शनों के बाद मेवाराम ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी थी। जिसके बाद वे रोते हुए कह रहे थे कि अब कैसे आपके बिना जी पाऊंगा। कुछ ही पलों में चिता के बराबर में गिर गए। परिजनों ने उठाया, तो कोई हरकत नहीं हो रही थी। बेटे रमेश और रामपाल उनको लेकर पास की सीचएसी में गए। लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

बड़े बेटे रमेश ने दी मेवाराम को मुखाग्नि

जिसके बाद भी बेटों को यकीन नहीं हुआ, वे पिता को लेकर निजी अस्पताल गए। यहां भी उनको मृत घोषित किया गया। जिसके बाद पूरे एरिया में ये बात फैल गई। रामगंगा घाट पर कुछ देर बाद मेवाराम की चिता को बेटे रमेश ने मुखाग्नि दी। अपने पिता और माता के जाने का गम दोनों बेटों के चेहरे पर नजर आया।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 18, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें