Pregnant Unmarried Daughter Murder Case: एक अविवाहित लड़की अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली थी। इसकी जानकारी जब उसके माता-पिता को हुई, तो उन्होंने दबाव डालते हुए कहा कि अपने प्रेमी को रेप के केस में फंसा दो। अविवाहित प्रेग्नेंट बेटी ने मां-बाप की बात को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद मां-बाप ने मिलकर अपनी प्रेग्नेंट बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
घटना मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गांव का बताया जा रहा है। रविवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी बिजेंद्र और कुसुम ने अपनी 19 साल की बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को नदी में फेंक दिया था। आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दंपति ने हत्या की वारदात को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि बेटी ने अपने प्रेमी राहुल के खिलाफ कोर्ट में बयान देने से इनकार कर दिया था।
हत्या के बाद दर्ज कराई थी लापता होने की शिकायत
जानकारी के बाद बेटी की गला घोंटकर हत्या के बाद आरोपी दंपति ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने पत्रकारों को बताया कि लड़की के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने मां-बाप से जानकारी जुटाई। पूछताछ के दौरान ही उन्होंने कबूल लिया कि उन्होंने ही अपनी बेटी की हत्या की है और नदी में लाश को फेंक दिया है।
एसपी के मुताबिक, बिजेंद्र और कुसुम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दंपति की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
26 को होनी थी गवाही, उसी दिन हत्या
पुलिस के अनुसार, 26 अगस्त को ही कोर्ट में गवाही तय थी जिसमें युवती को बुलाया गया था। गवाही से पहले जब युवती ने कोर्ट जाने से और अपने प्रेमी पर आरोप लगाने से इनकार कर दिया तो उसके माता-पिता ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवती को गांव के ही राहुल से प्रेम प्रसंग था। कुछ महीने पहले वह प्रेमी के साथ भाग गई थी।
लड़की के भागने के बाद उसके माता-पिता ने राहुल के खिलाफ अपहरण और रेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजन को सौंप दिया था जबकि राहुल फिलहाल जेल में बंद है।