Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। चारों ओर लंबा जाम लगा है। महाकुंभ के सभी रास्तों पर लोग फंसे हुए हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न दें। पार्किंग स्थलों का यथोचित उपयोग करें। प्रयागराज में हर दिशा से आगमन हो रहा है। सड़कों पर वाहनों की कतार न लगने दें और ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगाी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता-सावधानी की जरूरी है। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें। माघ पूर्णिमा के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें, पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाएं। सीएम ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
यह भी पढे़ं : Prayagraj : ‘महाकुंभ में एंट्री से पहले 30 KM लंबा जाम’, अखिलेश यादव ने शेयर किया Video
एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारी भेजे गए
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर लगातार साफ सफाई कराते रहें। महाकुंभ में विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम और अभिनंदन के योग्य हैं, प्रयागराजवासियों का संयम और सहयोग है। सीएम के निर्देश पर एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की महाकुंभ में तैनाती हुई। प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क समन्वय बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ हो।
यह भी पढे़ं : Prayagraj: ममता कुलकर्णी का विरोध करने वाली किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, सामने आया Video
किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो : सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। उन्होंने अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए। 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर वाराणसी सहित प्रदेश भर में विविध आयोजन होंगे, इसलिए व्यवस्था सुचारू बनी रहे। प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए।