---विज्ञापन---

दशहरा पर घर से ट्रैफिक प्लान देख कर ही निकले, बंद रहेगे कई रास्ते, पुलिस ने जारी एडवाइजरी

Noida Traffic Police Issued Advisory For Dussehra: दशहरा के दिन नोएडा घूमने आने से पहले एक बार नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान जरूर देख लें।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 22, 2023 19:45
Share :

Noida Traffic Police Issued Advisory For Dussehra: अगर आप दशहरा के दिन नोएडा में रहते हैं या यहां घूमने आने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नोएडा में दशहरा के दिन कई रास्ते बंद रहने वाले है। इसके लिए नोएडा पुलिस की तरफ से ट्रैफिक डायवर्जन का अपडेट प्लान जारी किया गया है। अपडेट प्लान के अनुसार दशहरा के दिन नोएडा के कई रास्ते बंद रहेंगे। वहीं कुछ रास्तों पर वन वे ट्रैफिक चलेगा। ऐसे में अगर आप भी दशहरा के दिन नोएडा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार नोएडा ट्रैफिक पुलिस का अपडेट प्लान जरूर देख लें।

दोपहर 2 बजे से लागू होगा डायवर्जन 

इस साल दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगे। दशहरा के जश्न के दौरान जगह- जगह रावण दहन किया जाएगा और मेले लगेंगे। ऐसी जगहों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। पुलिस द्वारा जारी किया गया ये डायवर्जन दोपहर दो बजे लागू होगा, जो देर रात तक जारी रहेगा। डायवर्जन के जरिए पुलिस ने कुछ वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए हैं।

यह भी पढे़ं: सियाचिन में तैनात अग्निवीर शहीद, ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, भारतीय सेना ने किया पोस्ट- लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम

डीसीपी की घोषणा 

इस बात की घोषणा करते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने लोगों को बताया कि अगर किसी को रास्ते में ट्रैफिक की दिक्कत होती है तो वो ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 से संपर्क कर सकता है।

बंद रहेंगे ये रास्ते

डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, दशहरा के दिन सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से एडोब चौराहे की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। वहीं, सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद रहेगा। कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेने पर रोक रहेगी।

खुले रहेंगे ये रास्ते

हालांकि, सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे से मेट्रो अस्पताल की ओर जाने वाला रास्ता खुला रहेगा। सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा होते हुए हरौला झुंडपुरा के रास्ते भी वाहनों के लिए खुले रहेंगे। इसके अलावा स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने के लिए जलवायु विहार चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक के रास्ते खुले रहेंगे।

First published on: Oct 22, 2023 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें