नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में बनी एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। इसके बाद कुछ लोग आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कुद गए। जिसमें दो युवक घायल हो गए। जिन्हें हाॅस्पिटल पहुंचाया गया है। मौके पर 5 फायर टेंडर आग बचाने के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार आग नीचे बनी किसी दुकान में लगी है। इसके कारण नीचे धुंआ भर गया है। ऐसे में ऊपर ऑफिसेज में काम कर रहे लोग नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। वहीं कुछ युवक जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।
पुलिस ने बताया कि आग कृष्ण अपर प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
जानकारी के अनुसार इस शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में कई कंपनियों के ऑफिस हैं। आग लगने के बाद ग्राउंड फलोर पर काम करने वाले लोग बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन ऊपर की मंजिल पर काम कर रहे लोग फंस गए। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
खबर अपडेट की जा रही है।