---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida Breaking: सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में भीषण आग, चौथी मंजिल से कूदे लोग

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इसके बाद ऊपर ऑफिस में काम कर रहे लोग आग से बचने के लिए बिल्डिंग की छत पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 1, 2025 13:25
Noida Atta Market fire
Noida Atta Market fire

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में बनी एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। इसके बाद कुछ लोग आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कुद गए। जिसमें दो युवक घायल हो गए। जिन्हें हाॅस्पिटल पहुंचाया गया है। मौके पर 5 फायर टेंडर आग बचाने के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार आग नीचे बनी किसी दुकान में लगी है। इसके कारण नीचे धुंआ भर गया है। ऐसे में ऊपर ऑफिसेज में काम कर रहे लोग नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। वहीं कुछ युवक जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।

 

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि आग कृष्ण अपर प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

जानकारी के अनुसार इस शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में कई कंपनियों के ऑफिस हैं। आग लगने के बाद ग्राउंड फलोर पर काम करने वाले लोग बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन ऊपर की मंजिल पर काम कर रहे लोग फंस गए। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

---विज्ञापन---

 

खबर अपडेट की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 01, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें