Noida News: नोएडा में जज की कार चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खड़ी जज की कार चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार की तलाश में एक टीम का गठन किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कार को बरामद कर लिया जाएगा।
घर के बाहर से हुई चोरी
सेक्टर 11 में रहने वालीं महिला जज के घर के बाहर से उनकी कार चोरी हो गई। वह दिल्ली के कडकडडूमा कोर्ट में जज हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती एनआइ एक्ट डिजिटल कोर्ट दो में है। मामले की शिकायत सेक्टर-24 थाने में की गई है। महिला के मुताबिक उन्होंने 18 मई की रात अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। कार पर जज का स्टीकर भी लगा हुआ था। सुबह देखा तो मौके पर कार नहीं थी।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
पुलिस द्वारा सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि चोर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर घर के बाहर आए और कार चोरी कर फरार हो गए। आरोपी की गिरफ्तारी और कार की बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।