---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में पेंट कंपनी में लगी आग, बाल्टी ब्लास्ट होने से चार वर्कर झुलसे

Noida News: नोएडा के सेक्टर 8 स्थित पेंट कंपनी में बृहस्पतिवार को पेंट मिक्सिंग बाल्टी में स्पार्क होने से आग लग गई। बाल्टी में तेजी से ब्लास्ट हुआ और वहां मौजूद चार कर्मी झुलस गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 10, 2025 19:13
पेंट कंपनी में आग में झुलसने से घायल हुए कर्मचारियों का अस्पताल में हो रहा इलाज।

Noida News: नोएडा के सेक्टर 8 स्थित पेंट कंपनी में बृहस्पतिवार को पेंट मिक्सिंग बाल्टी में स्पार्क होने से आग लग गई। बाल्टी में तेजी से ब्लास्ट हुआ और वहां मौजूद चार कर्मी झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेंट कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग में चार कर्मी झुलस गए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बाल्टी में हुआ स्पार्क और तेज धमाका

सेक्टर 8 स्थित एक पेंट कंपनी में पेंट मिक्सिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान एक बाल्टी में केमिकल मिलाते समय स्पार्क हुआ और उसमें अचानक आग लग गई। उस बाल्टी में सेलेस नाइट्रेट की अधिक मात्रा में केमिकल डाल दिया गया था, जिससे प्रेशर बढ़ गया और बाल्टी में धमाका हो गया।

---विज्ञापन---

बाल्टी बाहर निकालते समय हुआ हादसा

धमाका उस समय हुआ जब कर्मचारी बाल्टी को कंपनी परिसर से बाहर निकाल रहे थे। प्रेशर के कारण हुए ब्लास्ट की चपेट में 4 कर्मचारी आ गए। उन्हें हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही थाना फेज 1 पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

क्या बोले सीएफओ?

फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बाल्टी में केमिकल असंतुलित मात्रा में मिलाया गया था, जिससे ब्लास्ट हुआ। यह स्पष्ट रूप से मिक्सिंग की प्रक्रिया में लापरवाही का मामला है। गहनता से इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कंपनी के काम को आंशिक रूप से रोका गया है। पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहकर जांच में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर से 50 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर बनाया शिकार

 

First published on: Jul 10, 2025 05:33 PM