उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कानून की धज्जियां उड़ाने वाला मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो यह है कि कानून की धज्जियां उड़ाने वाला कोई नहीं, बल्कि पुलिस ही रही है। यहां नशे में धुत एक दरोगा ने बीच सड़क पर पहले तो जमकर हंगामा किया, फिर आम लोगों को गालियां देने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर दरोगा की इस हरकत का विरोध किया और इसकी जानकारी विधायक को दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा में दारोगा का नशे में उत्पात
---विज्ञापन---नशे में धुत दारोगा ने बाजार में मचाया उत्पात
आते-जाते लोगों को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल
---विज्ञापन---लोगों ने की दारोगा से बहस
दारोगा रवींद्र कुमार को ठाकुरद्वारा कोतवाली में तैनाती pic.twitter.com/T78rlOg9VS
— जन सेवा भारत न्यूज NEWS मुरादाबाद (@MohdNiz42396875) April 3, 2025
नशे में बुरी तरह धुत दरोगा
यह मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली का है। लोगों द्वारा विधायक से शिकायत करने के बाद कोतवाली पुलिस नशे में धुत दरोगा को साथ लेकर चली गई। इस दरोगा की पहचान रवींद्र कुमार के रूप में हुई है। बीती रात नगर कोतवाली में दरोगा रवींद्र कुमार अपने साथ दो कॉन्स्टेबलों के साथ मेन बाजार स्थित राजीव ज्वेलर्स की दुकान के सामने ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उक्त दरोगा नशे में बुरी तरह धुत होकर आते-जाते लोगों को गालियां दे रहे थे।
यह भी पढ़ें: गुजरात में यहां बन रहा 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर; पूरा हुआ 50 प्रतिशत काम
लोगों ने विधायक से की शिकायत
लोगों की माने तो काफी देर तक ये सब चलता रहा। दरोगा दोनों ओर से आने-जाने वाले लोगों को रोक रहा था। साथ ही हर आने-जाने वाले लोगों से कह रहा था कि आगे मत जाओ। नशेड़ी दरोगा का ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद कुछ लोगों ने फोन कर मामले की शिकायत सपा विधायक नवाब जान खां से की। तब उन्होंने इस बात की शिकायत कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा से की। इसके बाद कोतवाली पुलिस की गाड़ी आई और लड़खड़ाते दरोगा को अपने साथ ले गई। उक्त दरोगा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल कराया गया है।