TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

शराबी को पत्नी ने ‘मुस्कान’ बनकर डराया, ड्रम की दिलाई याद, बोली- ‘सौरभ’ जैसा कर दूंगी हाल

महिला का आरोप है कि उसके पति ने कई बार शराब न पीने की कसम खाई। लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद वह फिर शराब पीकर घर पहुंच जाता है और उस पर चिल्लाता है।

मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने आशिक साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद दोनों ने सौरभ के कई हिस्से कर सीमेंट डालकर ड्रम में जमा दिए। अब मेरठ में ही एक महिला ने अपने पति को सौरभ जैसा हाल करने की धमकी दी है। ये मामला पुलिस थाने तक पहुंचा है।

पति ने जताया डर पत्नी मारकर ड्रम में जमा देगी

दरअसल, पीड़ित पति अपनी शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचा। शख्स का आरोप था कि बीती रात उसकी पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई लगाई। इतना ही नहीं उस पर ईंट से हमला बोल दिया। शख्स का आरोप था कि उसकी पत्नी उसका सौरभ शुक्ला जैसा हाल करने की धमकी दे रही है। उसे डर है कि वह उसे मारकर ड्रम में जमा देगी।

महिला का दावा था कि उसका पति अपनी सारी कमाई नशे में उड़ा देता है

वहीं, जब इस मामले में पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसका कहना था कि उसका पति शराबी है। उसे शराब की लत है, वह रोजाना शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। महिला का दावा था कि उसका पति अपनी सारी कमाई नशे में उड़ा देता है और उसे घर चलाने में दिक्कत हो रही है।

पुलिस ने दंपति के बयान लेकर की दोनों की काउंसिलिंग

महिला का आरोप था कि उसके पति ने कई बार शराब न पीने की कसम खाई। लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद वह फिर शराब पीकर घर पहुंच जाता है और उस पर चिल्लाता है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बयान लिए गए। इसके बाद दोनों की काउंसिलिंग की गई। घंटों समझाने-बुझाने के बाद दंपति ने समझौता किया और बिना कोई एफआईआर दर्ज कराए अपने घर चले गए। ये भी पढ़ें: तिरुमाला मंदिर के ऊपर से गुजरा विमान, TTD और भक्तों का फूटा गुस्सा; जानें पूरा मामला


Topics:

---विज्ञापन---