---विज्ञापन---

पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से चलती CAR में करते थे भ्रूण लिंग जांच, MEERUT से तीन शातिर गिरफ्तार

Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भ्रूण लिंग जांच गिरोह को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। हरियाणा के सोनीपत की टीम ने इस गिरोह को दबोचा है। आरोपी चलती कार में गर्भवती महिला को बैठाकर पोर्टेबल मशीन की मदद से भ्रूण लिंग जांच करते थे। मशीन कार में ही फिट करवा रखी थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 16, 2024 11:59
Share :
crime
मेेरठ में हरियाणा पीएनडीटी की रेड।

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हरियाणा के सोनीपत जिले की पीएनडीटी टीम ने दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी भ्रूण लिंग जांच गिरोह के हैं, जो शातिर ढंग से अपराध को अंजाम देते थे। इन लोगों ने कार में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लगा रखी थी। कार में प्रेग्नेंट महिला को बैठाकर सुनसान जगह ले जाते थे। वहां पर भ्रूण लिंग जांच की जाती थी। हरियाणा लगातार घट रहे लिंगानुपात पर वहां पीएनडीटी विभाग काफी सख्ती बरत रहा है। सोनीपत की पीएनडीटी टीम को मेरठ में लिंग जांच गिरोह के बारे में पता लगा था। जिसके बाद इस गिरोह के लिए जाल बिछाया गया।

सोनीपत का रहने वाला है मुख्य आरोपी

मुख्य आरोपी शौकीन सोनीपत का रहने वाला है, जो साथियों के साथ वारदात को अंजाम देता था। उसने जांच के लिए कार में ही मशीन फिट करवा रखी थी। सोनीपत की टीम ने सबसे पहले एक गर्भवती महिला को उसके पास भेजा। जिसको पहले शौकीन बागपत ले गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Delhi में फिर रोड रेज; कैब ड्राइवर को तीन लोगों ने चाकू से गोदा, गोली मारकर उतारा मौत के घाट

यहां पर शौकीन ने महिला को शक्ति नाम के युवक से मिलवाया। जो मेडिकल स्टोर चलाता है। दोनों वापस लेकर महिला को मेरठ आए। यहां कार लेकर असलम और शाहनवाज नामक युवक पहुंचे। ये युवक महिला को बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:एडल्‍ट स्‍टार को पैसे देने में फंसे पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि, अब जज पर लगा द‍िए ये गंभीर आरोप

हैरानी की बात है कि महिला का अल्ट्रासाउंड कार में ही किया गया। इसी बीच महिला ने टीम को सूचना दे दी। जिसके बाद रेड कर शौकीन, शक्ति और शाहनवाज को दबोच लिया गया। आरोपी असलम मौका देख भाग गया। मेरठ पुलिस और यूपी स्वास्थ्य विभाग को भी आरोपियों के बारे में टीम ने बताया है। स भी टीमें आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश के शहरों में घूम-घूमकर अपने लिए ग्राहकों की तलाश करते थे।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 16, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें