---विज्ञापन---

Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर; खड़ी कार में 120 की स्पीड से दूसरी कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोग अपनी कार की स्टेपनी बदल रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। मरने वाले लोग दिल्ली के रहने वाले बताए गए हैं। सूचना पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 21, 2023 13:55
Share :
Mathura News, Car Accident, Yamuna Expressway, Crime News, UP News

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोग अपनी कार की स्टेपनी बदल रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। मरने वाले लोग दिल्ली के रहने वाले बताए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सड़क किनारे कार का पंचर लगा रहे

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले योगेंद्र अपने परिवार के साथ कानपुर से नोएडा की ओर आ रहे थे। तभी यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 118 के पास उनकी कार का टायर पंचर हो गया। योगेंद्र ने अपनी कार को एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ा कर दिया। योगेंद्र कार की स्टेपनी बदलने लगे। इस दौरान उनकी बहू पूजा भी कार से बाहर आकर खड़ी हो गई।

महिला समेत दो की मौके पर मौत

बताया गया है कि इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने योगेंद्र और उनकी बहू पूजा को कुचलते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि योगेंद्र की कार करीब तीन मीटर आगे चली गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल योगेंद्र और उनकी बहू पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर मारने वाली कार में थे चार लोग

सूचना पर यमुना एक्सप्रेसवे कर्मचारी और महावन थाना प्रभारी ललित शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं टक्कर मारने वाली कार में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 21, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें