Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Karhal Election Result: करहल सीट पर BJP को झटका, अखिलेश यादव के भतीजे ने मारी बाजी

Karhal Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट पर एक बार फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा। समाजवादी पार्टी अपने गढ़ को बचाने में सफल रही। सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की।

अखिलेश यादव और उनके भतीजे तेज प्रताप यादव।
Karhal Election Result 2024 : मैनपुरी की करहल सीट के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी (SP) का कब्जा हो गया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है। सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव ने बाजी मार ली है। बीजेपी के उम्मीदवार अनुजेश को हार का सामना करना पड़ा। 2012 से सपा का है कब्जा मैनपुरी की करहल सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर 2012 से लगातार अबतक सपा के उम्मीदवार ही जीत हासिल करते आ रहे हैं। इस बार उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था। उनका चुनावी मुकाबला भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव से हुआ, जो सैफई परिवार के रिश्तेदार हैं। दिलचस्प मुकाबले में तेज प्रताप यादव ने अनुजेश यादव को हरा दिया। यह भी पढे़ं : Ghaziabad Bypoll Election Result Live : गाजियाबाद में सपा हुई फुस्स! भाजपा के संजीव शर्मा ने बना ली बड़ी बढ़त जानें तेज प्रताप यादव को कितने मिले वोट तेज प्रताप यादव को कुल 104304 वोट मिले, जबकि अनुजेश यादव ने 89579 मत प्राप्त किए। बसपा प्रत्याशी अवनीश कुमार शाक्य को सिर्फ 8409 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। तेज प्रताप यादव ने 14725 वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को मात दी। वहीं, 791 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया। यह भी पढे़ं : UP Exit Poll Result 2024: यूपी में चला योगी का जादू, एग्जिट पोल में BJP की जीत, सपा को झटका


Topics:

---विज्ञापन---