---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्यार के साइड इफैक्ट; 45 साल की प्रेमिका, 26 साल का प्रेमी, फिर हुआ ऐसा कि थाने में करनी पड़ी शादी, जानें क्या है माजरा?

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 45 साल की एक महिला ने अपने 26 साल के प्रेमी के साथ थाने में डंके की चोट पर शादी की है। खुद से लगभग आधी उम्र के प्रेमी से शादी के बाद महिला चर्चाओं में आ […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Dec 6, 2022 20:48

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 45 साल की एक महिला ने अपने 26 साल के प्रेमी के साथ थाने में डंके की चोट पर शादी की है। खुद से लगभग आधी उम्र के प्रेमी से शादी के बाद महिला चर्चाओं में आ गई है। इस शादी में पुलिसवाले ही घराती और बराती बने हैं।

काफी समय से था दोनों में प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के रहीमाबाद इलाके का है। यहां रहने वाली 45 वर्षीय महिला के पति की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद काफी समय से 26 साल के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस प्रेम कहानी की जानकारी युवक के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने विरोध किया, क्योंकि महिला के तीन बच्चे हैं। महिला की बड़ी बेटी की उम्र भी करीब-करीब प्रेमी के बराबर है।

---विज्ञापन---

थाने में दो दिन तक चली पंचायत

जब महिला को प्रेमी के घरवालों के विरोध की बात पता चली तो उसके माथे पर गुस्से की लकीरें आ गईं। महिला ने थाने में युवक के खिलाफ यौन शोषण की तहरीर दे दी। वहीं तहरीर आने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। जानकारी के मुताबिक करीब दो दिन तक थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायतों का दौर चला। इसके बाद पुलिस ने अपना फैसला सुनाया।

थाने में शादी के बाद हुई दावत

बताया गया है कि पुलिस ने 45 साल की महिला और 26 साल के उसके प्रेमी की शादी करा दी। शादी के कार्यक्रम में पुलिस वाले ही घराती और बराती बने। थाने के मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद खाने-पीने का बी आयोजन किया गया। लखनऊ के एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिंहा ने बताया कि दोनों की रजामंदी के बाद शादी कराई गई है। पहले लड़के के परिवार वाले विरोध में थे, लेकिन बाद में मान गए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 06, 2022 08:48 PM
संबंधित खबरें