TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

यूपी की पुलिसवाली का बड़ा ऐलान, बोली- मेरा तोता ढूंढ़ कर लाओ, दूंगी मोटा इनाम

LIU Inspector’s Parrot Missing: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लापता तोता चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इलाके में उसकी खोज की जा रही है। काफी दिनों तक उसके न मिलने पर तोते की मालकिन एलआईयू इंस्पेक्टर ने अब उसकी तलाश करने वाले […]

LIU Inspector's Parrot Missing: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लापता तोता चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इलाके में उसकी खोज की जा रही है। काफी दिनों तक उसके न मिलने पर तोते की मालकिन एलआईयू इंस्पेक्टर ने अब उसकी तलाश करने वाले को पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

मेरठ में एलआईयू में हैं इंस्पेक्टर

जानकारी के मुताबिक, मेरठ की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) श्वेता यादव इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनके घर में एक पालतू तोता मिस्टी था। बताया गया है कि उस तोते से महिला इंस्पेक्टर को बेहद लगाव था। कुछ दिन पहले वह कहीं उड़ गया। श्वेता यादव ने इलाके में उसकी काफी तलाश की। उसके वापस घर आने का भी इंतजार किया, लेकिन वह वापस नहीं आया। यह भी पढ़ेंः बकरी के विवाद में पड़ोसी ने दिया ऐसा दर्द, एक ही झटके में बना दिया नामर्द

परिवार में है मायूसी का माहौल

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलआईयू इंस्पेक्टर ने अब उस तोते की तलाश करने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तोते के कहीं चले जाने के बाद घर के लोगों में मायूसी का माहौल है। कुछ लोगों ने तो खाना भी छोड़ दिया है।

ग्वालियर में कुत्ते के लगे थे पोस्टर

बता दें कि इसी साल अप्रैल में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक आईएएस अधिकारी का पालतू कुत्ता अचानक लापता हो गया था। बताया गया था कि ये कुत्ता अधिकारी के परिवार को काफी प्यारा था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो अधिकारी ने बाकायदा पोस्टर छपवा कर शहर में चस्पा कराए थे। लिखा था कि कुत्ते की सूचना देने वाली को इनाम दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---