Kaushambi rape victim not withdraw case murdered: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दिल्ली के शाहबाद डेरी जैसा जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें दो सगे भाइयों ने 19 साल की रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी है। यह वारदात सोमवार की है। पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दो भाइयों ने दिनदहाड़े एक 19 वर्षीय महिला की हत्या कर दी, जिसमें एक बलात्कार करने का आरोपी व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस ने कहा कि हत्यारे अशोक और पवन निषाद नृशंस हत्या से कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा हुए थे।
वारदात को अंजाम देने वाले दोनों भाई जमानत पर हुए थे रिहा
पुलिस ने आगे बताया कि लड़की को मुख्य सड़क पर कुल्हाड़ी से काट डाला गया और मौके पर मौजूद ग्रामीण असहाय होकर देखते रहे। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पवन निषाद पर तीन साल पहले उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। तब से पवन और उसके साथी महिला को उसके खिलाफ दायर मामला वापस लेने के लिए परेशान कर रहे थे। पवन का भाई अशोक निषाद एक अलग हत्या के मामले में आरोपी है और युवती की हत्या से दो दिन पहले जमानत पर रिहा किया गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों महिला और उसके परिवार से रेप केस वापस लेने का दबाव डाल रहे थे।
थाना महेवाघाट के ढेरहा गांव मे एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच में पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर आपस में विवाद हुआ जिसमे एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष की 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/ve8TBRw5jv
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) November 21, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ASP के बेटे को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मासूम ने मौके पर तोड़ा दम, स्केटिंग प्रैक्टिस कर लौट रहा था घर
मवेशियों को चराकर लौट रही थी रेप पीड़िता
हालांकि, युवती ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया। जब वह पास के खेत से मवेशियों को चराकर लौट रही थी। उस दौरान दोनों आरोपी भाइयों ने घात लगाकर उस पर कुल्हाडी से हमला कर दिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी।इसके बाद मौकै से तुरंत फरार हो गए। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुरानी दुश्मनी और मुकदमेबाजी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। वहीं, एक पक्ष के सदस्यों ने धारदार हथियार से लड़की की हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं। साथ ही इस मामले में केस दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: टीबी की मरीज बेटी का हर दिन करता था रेप, हैवान पिता की करतूत आई सामने तो…