IIT BHU Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित आईआईटी बीएचयू में सनसनीखेज घटना सामने आई थी। यहां एक छात्रा के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। अब 60 दिन बाद मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों युवक कौन हैं और इनका बीजेपी से क्या कनेक्शन है, आइए जानते हैं…
एक नवंबर को छात्रा के साथ गैंगरेप
दरअसल, एक नवंबर को बीएचयू आईआईटी से बीटेक कर रही एक छात्रा रात को अपने हॉस्टल से टहलने के लिए निकली थी। कुछ समय बाद उसका एक दोस्त भी मिल गया, जिसके बाद दोनों साथ चलने लगे। इसी दौरान बुलेट से तीन युवक असलहे के साथ उनके पास पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया। युवकों ने दोनों का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद उन्होंने छात्रा का मुंह दबाकर उसे अलग जगह पर ले गए और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए फरार हो गए।
आईआईटी बीएचयू में धरना प्रदर्शन
छात्रा के साथ हुई इस घटना के बाद आईआईटी बीएचयू में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारी छात्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिस पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें शांत करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। रविवार को गिरफ्तार करने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया।
वाराणसी में आईआईटी बीएचयू में छात्रा से दुष्कर्म करने के तीनों आरोपियों को वाराणसी न्यायालय में पेश करती वाराणसी पुलिस। @SpecialCoverage #Varanasi #IITBHU pic.twitter.com/WLAeDbnzZz
— Gaurav Maruti Sharma (@Maruti1947) December 31, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर तीनों आरोपियों की फोटो पोस्ट कर कहा कि ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है।
ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है।
सूचनार्थ : ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा… pic.twitter.com/2wV7EtnsPr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 31, 2023
अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं, जिन पर बीएचयू में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएं पार करने का आरोप है। उन्होंने सवाल किया कि क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी।
कांग्रेस ने कहा- बस एक नारा है ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’
छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैंने उसी समय कहा था कि इस मामले में बीजेपी के लोग शामिल हैं। उनके लिए ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ बस एक नारा है।
"भाजपा के लिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' बस एक नारा है।
मैंने उसी समय कहा था कि इस मामले में भाजपा के लोग शामिल हैं।"
IIT-BHU की बिटिया के दोषियों की गिरफ्तारी पर प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी की टिप्पणी pic.twitter.com/smOj6aCRP1
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 31, 2023
‘धिक्कार है ऐसी पार्टी को’
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि मामला बनारस का है, लेकिन अभी तक न वहां के सांसद मोदी और न ही महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक भी शब्द बोला है, लेकिन एक बात साफ है कि BJP न सिर्फ बलात्कारियों को संरक्षण देती है, बल्कि उन्हें ऊंचे पद और शीर्ष नेतृत्व के करीब भी रखा जाता है। ऐसी पार्टी और उनके नेताओं पर धिक्कार है।
IIT BHU में दो महीने पहले एक छात्रा का गैंगरेप हुआ, FIR दर्ज होने के बावजूद 60 दिन तक गिरफ़्तारी नहीं हुई
जब गिरफ़्तारी हुई तब तीनों आरोपी BJP के पदाधिकारी निकले. वाराणसी IT सेल का संयोजक कुणाल पांडेय, IT सेल का सह-संयोजक सक्षम पटेल और वाराणसी में जोल्हा वार्ड का पदाधिकारी आनंद… pic.twitter.com/LFyi8EQ4OQ
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 31, 2023
बीजेपी आईटी सेल से जुड़े हैं तीनों आरोपी
बताया जाता है कि तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल से जुड़े हुए हैं। इसमें कुणाल पांडेय, बीजेपी आईटी सेल वाराणसी महानगर का संयोजक है, वहीं सक्षम पटेल सह-संयोजक और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान कार्यसमिति के सदस्य हैं।
BHU गैंगरेप के आरोपी सक्षम पटेल ने 9 जून 2022 को महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बैठक की थी.
सक्षम पटेल ने तब लिखा था- "बैठक में आपके द्वारा मिले बहुमूल्य मार्गदर्शन का जीवन में सदैव पालन होता रहेगा।" https://t.co/K5z6pWpgBX pic.twitter.com/eUhqUeQwHl
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 31, 2023
‘छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले बीजेपी के पदाधिकारी हैं’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया की चेयरमैन पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले कुणाल पांडेय और सक्षण पटेल बीजेपी के पदाधिकारी हैं। क्या इसी वजह से यूपी पुलिस को गिरफ्तारी करने में इतना समय लगा?
A female student was sexually molested and filmed by a group of men at IIT BHU campus leading to widespread protests across the campus and the city.
The accused have been identified as @BJP4India office bearers.
They were not arrested for 60 long days !
Varanasi where the… https://t.co/gdIu5du7Ze pic.twitter.com/QM0baZwzzP— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) December 31, 2023
‘बलात्कारियों और अपराधियों का गढ़ बन चुकी है भाजपा’
पंखुड़ी पाठक ने आरोप लगाया कि भाजपा बलात्कारियों और अपराधियों का गढ़ बन चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके ही पदाधिकारियों द्वारा किए गए घिनौने अपराध के लिए कौन जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें:
मनचलों का योगी सरकार को खुला चैलेंज, पहले छेड़छाड़ की फिर युवती को खौलते तेल में फेंका
‘रामनगरी से PMO और सरकार करेगी काम’, संजय राउत ने क्यों पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा पर कसा तंज