---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी को जाल में फंसाया, शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 20 लाख ठगे

Greater Noida News: शेयर बाजार में निवेश कर कम समय में भारी मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी के निवासी से 20 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित अशोक कुमार ने एफआईआर साइबर क्राइम थाना नोएडा में दर्ज कराई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 14, 2025 13:55
Cyber Fraud
साइबर धोखाधड़ी

Greater Noida News: शेयर बाजार में निवेश कर कम समय में भारी मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी के निवासी से 20 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित अशोक कुमार ने ठगी का अहसास होते ही एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और अब मामले की एफआईआर साइबर क्राइम थाना नोएडा में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे चली गई ठगी की चाल
पीड़ित अशोक कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत है और शेयर बाजार में भी दिलचस्पी रखते है। अक्टूबर 2024 में उन्हें व्हाट्सएप पर शेयर बाजार से संबंधित एक मैसेज मिला। इसके बाद खुद को प्रोफेसर निथिकामथ बताने वाले एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को शेयर बाजार का जानकार बताया और एक खास रणनीति के तहत निवेश करने की सलाह दी।

---विज्ञापन---

छोटे निवेश पर दिया लाभ
विश्वास बढ़ाने के लिए शुरुआत में ठग ने छोटे निवेश पर लाभ दिखाया और कुछ रकम वापस भी की। इसके बाद अशोक को एक वेबसाइट पर पंजीकरण कराया गया जिसमें गीतिका आनंद नाम की महिला की भूमिका रही।

22 दिन में 20 लाख रुपये गायब
अशोक ने 6 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 के बीच कई बार में कुल 20 लाख रुपये अनलिस्टेड स्टॉक ट्रेड नामक डमी खाते में ट्रांसफर किए। खाते में कृत्रिम रूप से मुनाफा भी दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगों ने टैक्स और अन्य शुल्क के नाम पर और रकम जमा कराने की मांग की। इस पर अशोक को ठगी का शक हुआ और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत की।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
साइबर क्राइम थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच टीम ठगों की पहचान व बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से मिलेगी राहत, 2 नए यू टर्न बनेंगे

First published on: Aug 14, 2025 01:55 PM

संबंधित खबरें