Uttar Pradesh Greater Noida Authority (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले करीब 2 लाख लोगों को अब अपनी सेहर सुधारने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आवासीय सेक्टर-2, 3 व 16 सहित क्षेत्र के सभी सेक्टरों में स्थित 60 पार्कों में ओपन जिम स्थापित करने की तैयारी कर रही है। अथॉरिटी इन पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाएगी। अथॉरिटी का दावा है कि इसके लिए एक महीने में टेंडर जारी कर दिया जाएगा। इस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ग्रेनो ईस्ट के पार्कों में ओपन जिम और झूले लगे
अथॉरिटी अधिकारी नथौली सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा ईस्ट के सेक्टरों में स्थित पार्कों में जिम और झूले लगाने का काम पहले ही किया जा चुका है। फिलहाल जो उपकरण खराब हो चुके हैं,उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है। अथॉरिटी द्वारा सभी सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ लोगों के घूमने- फिरने के लिए हर ब्लॉक में पार्क विकसित किए गए हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अथॉरिटी अपने पार्कों में ओपन जिम स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है,ताकि लोग घर के नजदीक बिना पैसा खर्च किए कसरत कर सकें।
मंजूरी के बाद टेंडर होगा जारी
नथौली सिंह ने बताया कि अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पार्कों में भी ओपन जिम, झूले और बेंच लगाने की तैयारी चल रही है। खर्च का आकलन करते हुए इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वेस्ट के करीब 60 पार्कों में ओपन जिम, झूले और बेंच लगाने का काम किया जाएगा। इसक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से मंजूरी लेकर जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।
इन सेक्टरों में ओपन जिम और झूले की व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2, 3, 16, 10, 12, इकोटेक-12, टेकजोन- 4, नालेज पार्क 5 आदि सेक्टरों में स्थित पार्कों में ओपन जिम, झूले और लोगों के बैठने के लिए बेंच स्थापित की जाएगी। प्रथम चरण में 60 पार्क चिन्हित किए गए हैं। इसके बाद अन्य पार्कों में भी ओपन जिम और झूले लगाए जाएंगे।
हरियाली पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये
शहर को हरा- भरा बनाने के लिए अथॉरिटी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे पार्कों व हरित क्षेत्र के रखरखाव में मदद मिलेगी। अथॉरिटी ने विभिन्न सेक्टरों में स्थित 20 से अधिक थीम पार्कों के कायाकल्प की योजना बनाई है। इसके साथ ही साइंस पार्क, आयुर्वेदा पार्क व चिल्ड्रेन पार्क भी विकसित किए जाएंगे।