---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 13 किलोमीटर रूट की सुधरेगी हालत, जानें कितने लाख लोगों को मिलेगी राहत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सबसे व्यस्त मार्ग में से एक सूरजपुर-कासना मार्ग को मरम्मत करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। 13 किलोमीटर लंबे इस रूट पर रोजाना 10 लाख लोग सफर करते है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 14, 2025 20:39
Greater Noida Authority
Greater Noida Authority

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सबसे व्यस्त मार्ग में से एक सूरजपुर-कासना मार्ग को मरम्मत करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। 13 किलोमीटर लंबे इस रूट पर रोजाना 10 लाख लोग सफर करते है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सीआरआरआई (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान) की जांच रिपोर्ट के आधार पर दो हिस्सों में मरम्मत की सिफारिश की गई थी। अब 20 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य के लिए निविदा जारी कर दी गई है। जल्द ही इस मार्ग पर काम शुरू हो जाएगा।

सबसे ज्यादा खराब हैं ये हिस्से

सूरजपुर घंटाघर चैक से एलजी गोलचक्कर करीब साढ़े तीन किलोमीटर का यह पैच गड्ढों से भरा हुआ है। पी 3 गोलचक्कर से कासना तक भी साढ़े तीन किलोमीटर पर 50 से अधिक गड्ढे है। सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। इन दोनों हिस्सों में सड़क की स्थिति बेहद खराब है। कलेक्ट्रेट के सामने, मोजरबियर गोलचक्कर और होंडा चैक के आसपास गड्ढों और उखड़े डामर से रोजाना वाहन चालकों को दिक्कत होती है।

---विज्ञापन---

दो महीने के अंदर शुरू हो जाएगा काम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने बताया कि मरम्मत कार्य से संबंधित एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगले दो महीने में कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

एयरपोर्ट चालू होते ही ट्रैफिक और बढ़ेगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से उड़ान सेवा शुरू होने की तैयारियां तेज हैं। ऐसे में शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कई गुना बढ़ने की संभावना है। सूरजपुर-कासना मार्ग परीचैक को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ता है। यह ट्रैफिक के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इस सड़क की हालत सुधरने से लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी और यात्रा भी सुगम होगी।

---विज्ञापन---

क्या बोले सीईओ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि सीआरआरआई की जांच के आधार पर मरम्मत के लिए निविदा जारी कर दी गई है। सड़क के दो प्रमुख हिस्सों को पहले चरण में दुरुस्त किया जाएगा। शहर की अन्य सड़कों की मरम्मत और चैड़ीकरण का काम भी चल रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक महीने के अंदर शुरू होगा ईपीई-यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज निर्माण, एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों का सुगम होगा सफर

 

First published on: Jul 14, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें