Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार और शनिवार को तेज आंधी और बारिश के चलते कई सोसायटियों में काफी नुकसान पहुंचा है। इसकी कई वीडियो भी सोशल मीडिया भी वायरल हो रही है। अब इन सोसायटियों की अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन AOA ने एक फैसला लिया है। जिसके तहत लोगों को सुरक्षित रखने और बिल्डिंग की मजबूती को परखने के लिए निजी एजेंसी से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराई जाएगी।
इन सोसायटियों ने ऑडिट कराने की हामी भरी
ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सौन्दर्यम सोसायटी की एओए के वाइस प्रेजिडेंट मोनिष बंसल ने बताया कि सोसायटियों में सीपेज के कारण कई तरह की दिक्कत होती है, जो बिल्डिंग पर सवाल खड़े करती है। बहुमंजिला इमारतों में लाखों के घर में रह रहे लोगों को सुरक्षा की चिंता होती है। शुक्रवार व शनिवार को आंधी के कारण भी कई सोसायटियों में हादसे हुए हैं। लिहाजा आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए हम लोग स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के लिए प्लान कर रहे हैं। इसके लिए बिल्डर प्रबंधन से बात करके जल्द प्रकिया को पूरा कराएंगे।
रजिस्ट्री होने के कराई जाएगी ऑडिट
बताया जा रहा है कि ग्रेनो वेस्ट की वाइट ऑर्किड, गौड़ सौंदर्यम, अरिहंत आर्डेन, गौड़ सिटी 1, इसके अलावा गौड़ सिटी 2 के दो एवेन्यू की एओए ने स्ट्रक्चलरल ऑडिट कराने की हामी भरी है। वहीं अन्य सोसायटियां भी इसके लिए तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा ग्रेनो की जलवायु विहार, गौड़ अतुल्यम सोसायटी भी इस ऑडिट को कराएंगी। बताया जा रहा है कि कुछ सोसायटियों के टावरों का ओसी-सीसी ग्रेनो अथॉरिटी को जारी करना है सुप्रीम कोर्ट ने इसका आदेश जारी किया है। ओसी-सीसी मिलने के बाद रजिस्ट्री की प्रकिया शुरू होने के बाद ही ऑडिट कराने की प्रक्रिया कराएंगे।
निजी कंपनी से कराया स्ट्रक्चरल ऑडिट
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 सोसायटी में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित करने की है। परिसर में काफी संख्या में परिवार रह रहे हैं। भूकंप, आंधी-तूफान के चलते लोगों की चिंता बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एओए ने पूरी बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट एक निजी कंपनी से कराया है। इसमें वेसमेंट एरिया, टावर, हर फ्लोर और छत तक की जांच हुई। कंपनी की जांच रिपोर्ट में कोई खामी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सीपेज की वजह से प्लास्टर गिरने की घटना होती है, जोकि परिसर में जीरो है। पूरे एरिया में सीपेज नहीं है। इसके लिए बेसमेंट एरिया में एक तकनीक के जरिये सीपेज को खत्म कर दिया।
टावरों के पिलरों का कराया ऑडिट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डेन सोसायटी के एओए सचिव लोकेश त्यागी ने बताया कि हम लोगों ने थर्ड पार्टी से सोसायटी के सभी पिलरों का ऑडिट कराया, जो जांच में ठीक मिला है। एओए अब पूरा स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की योजना बना रही है। फंड के चलते इसका बीमा भी कराना पड़ रहा है।
नोएडा सेक्टर-151 की Jaypee Aman सोसायटी में तेज आंधी में फ्लैट की खिड़कियां-दरवाज़े उड़कर कमरे में आ गिरे, कुछ नीचे जा गिरे।
निर्माण की “उच्च गुणवत्ता” पर सवाल कौन उठाए? नोएडा-ग्रेटर नोएडा के ज़्यादातर बिल्डर्स का हाल यही है 🙃pic.twitter.com/wX2gCvTP50— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) May 16, 2025
कई बार हो चुके हैं हादसे
अरिहंत आर्डेन सोसायटी में 19वीं मंजिल से प्लास्टर का एक वड़ा हिस्सा नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में बीएमडब्ल्यू के ऊपर प्लास्टर गिरा। सुपरटेक ईको विलेज 2 सोसायटी में प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी में सीमेंट का मलवा गिरने से गाड़ी का शीशा टूटा। अजनारा होम्स सोसायटी में तेज आंधी के कारण प्लास्टर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में आंधी के कारण एक फ्लैट की खिड़की, दरवाजे ही उड़ गए।