Greater Noida News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से मारपीट का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस भयंकर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच ये मारपीट शराब के नशे में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमकर बरसे लात-घूंसे
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डेल्टा 1 सेक्टर स्थित कावेरी सिटी सेंटर के सामने का है। वायरल वीडियो में जिस जगह पर मारपीट हो रही है, उसके पास शराब का ठेका भी है। इसलिए यह जताई जा रही है कि शराब के नशे में दोनों पक्षों के बीच ये मारपीट हुई है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे बरसाते दिखाई दे रहे हैं।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेल्टा 1 सेक्टर स्थित कावेरी सिटी सेंटर के सामने दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस जगह पर मारपीट हो रही है उसके समीप शराब का ठेका भी है। pic.twitter.com/bbqez32JOk
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 6, 2025
---विज्ञापन---
काफी धुंधला है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को मौके से थोड़ी दूरी पर खड़े किसी शख्स ने बनाया है। इस वजह से वीडियो काफी धुंधला और खराब है। इस वीडियो में लड़ाई कर रहे युवकों की पहचान नहीं हो पा रही है। हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द मारपीट करने वाले सभी युवकों की पहचान कर ली जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल से लापता हरियाणा का छात्र, MBBS की कर रहा था पढ़ाई
थार से शख्स को कुचलने की कोशिश
नोएडा में पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाएं काफी आम हो गई हैं। हाल ही में नोएडा के सेक्टर-53 से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। इस वीडियो में एक थार चालक रोड पर चल रहे घायल व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया।