Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के मकसद से प्राधिकरण ने नए सेक्टर को बसाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह नया औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 16 होगा। प्राधिकरण ने नए औद्योगिक सेक्टर इकोटेक 16 में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा उसे विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। सुगम आवाजाही के लिए चारों तरफ 80 और 60 मीटर चैड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।
निवेश की संभावनाएं बढ़ गई
सेक्टर को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। शहर में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मास्टर प्लान में उद्योगों के लिए आरक्षित जमीन पर नए सेक्टर विकसित करने की तैयारी तेज कर दी गई है। नोएडा एयरपोर्ट के चलते यहां निवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां निवेश को इच्छुक हैं। इसको देखते हुए नए औद्योगिक सेक्टरों के लिए जमीन खरीदने के साथ बिजली, पानी, सड़क, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कार्य योजना तैयार की गई है।
100 एकड़ में विकसित होगा सेक्टर
वरिष्ठ प्रबंधक के मुताबिक सेक्टर में 80 और 60 मीटर चैड़ी सड़क के निर्माण के लिए सीईओ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। 100 एकड़ में विकसित किए जा रहे इस सेक्टर में कुल 9 भूखंड हैं। इसमें से 25-25 एकड़ के दो भूखंड सोलर कंपनी अवाडा को आवंटित किए गए हैं। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सोलर कंपनी अवाडा ने 3000 लोगों को रोजगार देने का दावा किया है।
जमीन की जल्द होगी खरीदारी
सेक्टर की कुछ जमीन की खरीदारी अभी नहीं हो सकी है। इसके लिए सुनपुरा और धूममानिकपुर गांव के किसानों से सीधे जमीन खरीदने की बातचीत चल रही है। बाजार दर के मुबाबले मुआवजा दर कम होने की वजह से किसान जमीन देने को तैयार नहीं हैं। औद्योगिक विकास में सहयोग के लिए किसानों को तैयार किया जा रहा है।
औद्योगिक विकास पर जोर
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चैड़ी सड़क के किनारे औद्योगिक सेक्टर विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए प्राधिकरण इस सड़क के किनारे स्थित गांवों में जमीन की खरीदारी कर रहा है। 130 मीटर सड़क को यमुना सिटी से जोड़ा जाएगा। अभी यह सड़क ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के पास तक बनी है।
क्या बोली एसीईओ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ईकोटेक 16 में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सड़क, सीवर व जल सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उद्यमियों की सुविधा के लिए सेक्टर के चारों ओर 80 और 60 मीटर चैड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास 8 हजार करोड़ के निवेश को हरी झंडी, 2500 लोगों को मिलेगा रोजगार