---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कर्ज में डूबने से छोड़ी ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वाय की नौकरी, ग्रेटर नोएडा में 10 हजार में बेचने लगे चोरी की बाइक

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की गई है। सभी बाइक अलग-अलग जगह से चोरी की गई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 14, 2025 18:03

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की गई है। सभी बाइक अलग-अलग जगह से चोरी की गई थी। आरोपी गिरोह बनाकर अपराध करते थे। पुलिस जल्द ही सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

इन दो बदमाशों की हुई धरपकड़
जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह व कृष अग्रवाल के रूप में हुई है। अभिषेक मथुरा व कृष अलीगढ़ का रहने वाला है। दोनों लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

---विज्ञापन---

पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले ब्लिंकिट कंपनी में काम करते थे, लेकिन गेमिंग ऐप्स के चक्कर में कर्ज में डूब गए। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने बाइक चोरी को धंधा बना लिया। चोरी की बाइक ये लोग दिल्ली, नोएडा और अन्य राज्यों से चुराकर 10 से 15 हजार रुपये में बेचते थे। हमेशा देहात क्षेत्र में चोरी की बाइक बेची जाती थी ताकि पुलिस जांच से बच सके।

ऐसे आए पुलिस की पकड़ में
पुलिस को मुखबिर से खास सूचना मिली थी कि जेवर क्षेत्र में दोनों आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए आने वाले है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी को जाल में फंसाया, शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 20 लाख ठगे

First published on: Aug 14, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें