---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में गरजा बाबा का बुलडोजर, फार्म हाउस और प्लॉट को किया जमींदोज

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए अथॉरिटी की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 8, 2025 20:50
Bulldozer action
Bulldozer action

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने गुरुवार को गांव देवला में अधिसूचित एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर चलाया। इस दौरान अथॉरिटी ने करीब 6 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया है। अथॉरिटी ने तीन फार्म हाउस और कई अवैध प्लॉट के फाउंडेशन को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि कालोनाइजर इस जमीन पर फार्म हाउस और अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश कर रहे थे।

अधिसूचित एरिया में जमीन पर किया था कब्जा

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए अथॉरिटी की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को अथॉरिटी की टीम ने देवला में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि अथॉरिटी के वर्क सर्कल तीन के अंतर्गत ग्राम देवला के खसरा संख्या 472 की जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। कालोनाइजर लगभग 6 हजार वर्ग मीटर जमीन पर 3 फार्म हाउस और 100 मीटर के 6 और 200 मीटर के 4 प्लॉट काटकर अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। कालोनाइजरों ने इन प्लॉटों पर अवैध निर्माण करते हुए फाउंडेशन भी तैयार कर ली थी।

---विज्ञापन---

250 पुलिसकर्मी ने संभाला मोर्चा

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अथॉरिटी की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन कालोनाइजर ने अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा, जिसके चलते गुरुवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में सभी वर्क सर्किल प्रभारी, भूलेख विभाग और नोएडा पुलिस के 250 से अधिक स्टाफ मौके पर पहुंचे और 6 जेसीबी और ट्रिपर के जरिए करीब दो घंटे की कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ढहा दिया। करीब 06 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये होने का आकलन है।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रहेगा जारी

जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने कहा है कि देवला अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में है। जिन लोगों ने यहां की जमीन पर कब्जा कर रखा है वे खुद से अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन खाली कर दें। अन्यथा अथॉरिटी अवैध निर्माण को तोड़ने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा। अतिक्रमण के खिलाफ अथॉरिटी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

ACEO ने की अपील

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि अथॉरिटी की अधिसूचित में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले अथॉरिटी से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 08, 2025 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें