TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Gorakhpur News: रुपयों के लेनदेन में बड़े भाई ने छोटे की पीट-पीटकर की हत्या 

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में सोनू यादव (27) की उसके बड़े भाई अनिल यादव ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों के बीच रुपयों के लेनेदेन को लेकर झगड़ा था। रविवार सुबह लखनऊ में इलाज करने के सोनू की मौत हुई है। 2 फरवरी को अनिल यादव ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर […]

सोनू यादव
गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में सोनू यादव (27) की उसके बड़े भाई अनिल यादव ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों के बीच रुपयों के लेनेदेन को लेकर झगड़ा था। रविवार सुबह लखनऊ में इलाज करने के सोनू की मौत हुई है। 2 फरवरी को अनिल यादव ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया था। और पढ़िए –Bihar News: डीजे पर गाना बजाने को लेकर झड़प, 1 महिला की मौत और 6 घायल घायल होने के बाद गंभीर हालत में उसे पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया था। जहां जिंदगी और मौत से जूझते हुए उसने दमतोड़ दिया। पुलिस के अनुसार यह घअना गगहा इलाके के जीवकर गांव की है। जानकारी के मुताबिक अनिल की अपने एक रिश्तेदार से नहीं बनती थी। सोनू की उसे रिश्तेदार से दोस्ती उसे खटकती थी। सोनू ने रिश्तेदार की कार का इस्तेमाल किया। जिसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ। और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: बेणेश्वर धाम मेले में पहुंची राजे बोली- बस आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखना आरोप है अनिल और उसकी पत्नी संध्या ने मिलकर सोनू यादव की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बीच बचाव करने गए पिता को भी बड़े बेटे ने दौड़ा लिया था। आरोप है कि ग्रामीणों ने जब चोट से बेहोश सोनू को अस्पताल ले जाना चाह तो अनिल ने उन पर अवैध तमंचा तान लिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---