---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, जिला अधिकारी ने सीकरी मेले की वजह से दिए निर्देश

मोदीनगर के सीकरी खुर्द स्थित ऐतिहासिक महामाया मंदिर मेले में काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। इस मेले की वजह से गाजियाबाद प्रशासन ने 05 अप्रैल को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 4, 2025 22:33
Ghaziabad School Closed on 5th April
सांकेतिक तस्वीर।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सभी स्कूल कल यानी शनिवार को बंद रहेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है। प्रेस नोट में कहा गया है कि गाजियाबाद के समस्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, उत्तर प्रदेश मदरसा यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

सीकरी मेले के चलते स्थानीय अवकाश घोषित

प्रेस नोट में आगे कहा गया है कि गाजियाबाद जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सीकरी मेले के चलते 05 अप्रैल को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी गाजियाबाद कार्यालय द्वारा सार्वजनिक अवकाशों की तिथियों, जो निगोशिएबुल एन्स्मेंट एक्ट 1881 के अधीन होती है की सूची में 5 अप्रैल को मोदीनगर में लगने वाले सीकरी मेला के कारण स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

---विज्ञापन---

400 वर्षों से लगता आ रहा सीकरी मेला

गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित महामाया देवी मंदिर में हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में सीकरी मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला करीब 400 वर्षों से लगता आ रहा है। इस मेले में राजस्थान, दिल्ली, यूपी और हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से लोग आते हैं। इस साल इस ऐतिहासिक सीकरी महामाया देवी मंदिर मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

लाखों भक्त माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं

इस मंदिर की मान्यताएं इतनी गहरी हैं कि हर साल यहां विशाल मेले का आयोजन होता है, जहां लाखों भक्त माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु मां महामाया देवी के दरबार में सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। एक बार फिर इस भव्य मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित श्री महामाया देवी मंदिर में नवरात्रि के दौरान ऐतिहासिक सीकरी मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहता है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार देर रात मेला स्थल का निरीक्षण किया।

---विज्ञापन---

मंदिर में ‘शहीदों का वट वृक्ष’

महामाया देवी मंदिर का सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक महत्व भी है। यहां एक विशाल वट वृक्ष है जिसे ‘शहीदों का वट वृक्ष’ कहा जाता है। मान्यता है कि 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों ने इस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था। उस समय गांव के लोग अंग्रेजों के हमले से बचने के लिए मंदिर के तहखाने में छिप गए थे, लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें पकड़कर इसी वट वृक्ष पर फांसी दे दी थी। तब से यह वट वृक्ष 1857 की क्रांति की गवाही देता है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 04, 2025 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें