RapidX High Speed Train Next Week Launch in Ghaziabad: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को एक बेहतरीन तोहफा मिलने वाला है। साथ ही गाजियाबाद के नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज होगा, क्योंकि यहां देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन लॉन्च होने वाली है। ये ट्रेन गाजियाबाद में साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किमी के प्रारंभिक ट्रैक पर चलेगी।
2025 तक 82.1 KM के ट्रैक पर दौड़ेगी रेपिडएक्स
इसके बाद दिल्ली से मेरठ तक के 82.1 किमी के कॉरिडोर पर साल 2025 में पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक उद्घाटन की आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि अगले सप्ताह रेपिडएक्स के प्रारंभिक रूट पर संचालन की संभावना है। बताया गया है कि मई-जून से इस रेल खंड के शुरू होने की उम्मीद थी। काम पूरा हो चुका था और ट्रेनों का ट्रायल रन भी पूरा हो चुका था, लेकिन उद्घाटन की तारीखों का संकेत तब स्पष्ट हुआ जब केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रैपिडएक्स में यात्रा की।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने 8 फीट का गेट फांद किया जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण, LDA ने जड़ दिया था ताला
12 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे निरीक्षण
हालांकि वीके सिंह ने रेपिडएक्स की सवारी को एक नियमित निरीक्षण बताया था, लेकिन इसके साथ ही प्राथमिकता वाले रेल खंड में एक के बाद एक कामों की झड़ी लग गई। बताया गया है कि साहिबाबाद के पास वसुंधरा सेक्टर-8 में एक बड़ी सभा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। चर्चा है कि रेपिडएक्स का उद्घाटन नवरात्र के दौरान होगा। 12 अक्टूबर यानी कल सीएम योगी आदित्यनाथ इसके निरीक्षण के लिए आ सकते हैं। साथ ही इस पहली ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः ‘सड़क हादसे में 3 से ज्यादा लोगों की हुई मौत तो होगी जांच’, यूपी कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
इन वीआईपी ने की थी रेपिडएक्स की सवारी
बता दें कि साहिबाबाद-दुहाई प्राथमिकता खंड कई महीनों से तैयार है और इसे मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से मंजूरी भी मिल चुकी है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सिंह के अलावा, गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल, जिला मजिस्ट्रेट आरके सिंह, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा और नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने साहिबाबाद और गाजियाबाद के बीच ट्रेन में सवारी की थी।