गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में जीडीए की टीम ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन जोन सात की टीम ने राजेंद्रनगर के सेक्टर-5 स्थित भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था। इसके बाद आज सोमवार को जीडीए की टीम ने मोदीनगर में एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए वहां किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
अवैध रूप से बनाई जा रही थी कॉलोनी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को मोदीनगर के मंगल कॉलोनी के पीछे अवैध रूप से बसाई जा रही एक कॉलोनी में अवैध निर्माण को गिराया है। इस दौरान जीडीए की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। बताया गया है कि यह अवैध कॉलोनी लगभग 16 हजार वर्ग मीटर से भी अधिक जमीन पर बनाई जा रही थी। बताया गया है कि इस कॉलोनी में अवैध तरह से बाउंड्री वॉल, सड़क और कार्यालय भी बनाया गया था। जिसे सोमवार को गाजियाबाद विकास प्रधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जीडीए का बुलडोजर गरजा, राजनगर एक्सटेंशन के लोगों को मिली बड़ी राहत
लगातार हो रही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों जीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर तीन अवैध इमारतों को गिराया था। बताया गया है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन एक की प्रवर्तन टीम ग्राम मोरटा में अवैध रूप से बनाई जा रही 3 इमारतों पर बुलडोजर चलाया था। इसके बाद दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन जोन सात की टीम ने राजेंद्रनगर के सेक्टर-5 स्थित भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था। इसके बाद अब सोमवार को टीम ने मोदीनगर में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवई की है। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर, नक्शे के विपरीत किया था निर्माण