Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में लगातार अवैध कब्जों और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जीडीए की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी एक बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर में अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ जीडीए की टीम ने एक भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया। बताया गया है कि यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन सात की टीम ने शहर के राजेंद्रनगर में अंजाम दी है। प्रवर्तन जोन सात की टीम ने राजेंद्रनगर के सेक्टर-5 स्थित भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जीडीए का बुलडोजर गरजा, राजनगर एक्सटेंशन के लोगों को मिली बड़ी राहत
नक्शे के विपरीत किया गया निर्माण
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अनुसार, प्रवर्तन की टीम को जानकारी मिली थी कि स्वीकृत नक्शा का पालन ना करके एक भूखंड़ पर अवैध निर्माण किया गया है। जिसके बाद प्रवर्तन विभाग जोन 7 की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पाया गया कि व्यक्ति ने स्वीकृत नक्शे का अनुपालन नहीं किया था। स्वीकृत नक्शे के विपरीत भूखंड पर अतिरिक्त तल बना लिया था। जीडीए की टीम ने इसे सील कर नोटिस दिया था। इसके अलावा जीडीए की टीम ने निर्माणकर्ता से इस बारे में जवाब तलब किया गया था। बताया गया है कि निर्माणकर्ता ने जीडीए द्वारा दिए गए नोटिस का भी जवाब नहीं दिया था। जिसके बाद अब जीडीए की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।
लगातार जारी है कार्रवाई
बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक दिन पहले ही भी जीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर तीन अवैध इमारतों को गिराया था। बताया गया है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन एक की प्रवर्तन टीम ग्राम मोरटा में अवैध रूप से बनाई जा रही 3 इमारतों पर बुलडोजर चलाया था। जीडीए की कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने इसका विरोध किया मगर पुलिस फोर्स ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कर दिया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जीडीए कर रहा नया औद्योगिक क्षेत्र लाने की तैयारी, जानिए पूरी डिटेल










