---विज्ञापन---

गौरव किशोर शर्मा को मिला ‘मां शारदा नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड 2022’

(Ghaziabad) गाजियाबाद: अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट और ए.के. एजुकेशन मीडिया के संयुक्त तत्वाधान में गाजियाबाद के मेवाड़ कॉलेज में मां शारदा नेशनल एजुकेशन अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी (Jitendra Singh Shunty) मेवाड़ कॉलेज के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार गड़िया, (Dr. Ashok Kumar Gadiya) महामण्डलेश्वर पूज्य हितेश्वर नाथ जी, दर्जा प्राप्त […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 2, 2023 17:02
Share :
अवार्ड लेते गौरव किशोर शर्मा

(Ghaziabad) गाजियाबाद: अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट और ए.के. एजुकेशन मीडिया के संयुक्त तत्वाधान में गाजियाबाद के मेवाड़ कॉलेज में मां शारदा नेशनल एजुकेशन अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी (Jitendra Singh Shunty) मेवाड़ कॉलेज के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार गड़िया, (Dr. Ashok Kumar Gadiya) महामण्डलेश्वर पूज्य हितेश्वर नाथ जी, दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री धर्मेंद्र, सहायक निर्देशक एचएलएम कॉलेज धीरज शर्मा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एचओडी डॉक्टर प्रवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में गौरव किशोर शर्मा (Gaurav Kishor Sharma) को मां शारदा नेशल एजुकेशन अवार्ड 2022 (National Education Award 2022) से नवाजा गया।

 

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट एवं मेवाड़ कॉलेज की निर्देशिका डॉ अल्का अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियां एवम् समाजसेवी को सम्मानित किया गया। गौरव किशोर शर्मा को शिक्षा, सामाजिक, आध्यात्म के क्षेत्र में युवाओं को जागरुक करने के लिए अवार्ड दिया गया है। पिछले कई वर्षों से कॉलेज यूनिवर्सिटी, स्कूलों में जाकर छात्रों को परिवारिक संस्कार, समाज, भारतीय संस्कृति, का महत्व बता कर मोटिवेट कर सैकड़ों बच्चों का भविष्य बदला है। कार्यक्रम के आयोजक एवं ए. के एजुकेशन एंड मीडिया ट्रस्ट के संस्थापक आलोक कुमार (राष्ट्रीय गीतकार) ने बताया आगामी आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और अच्छे पैमाने पर और प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में ए.के एजुकेशन ट्रस्ट का लोकार्पण भी किया गया।

पहले भी मिल चुके हैं कई अवार्ड

गौरव किशोर शर्मा ने BAG के ISOMES इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त की है। अपने करियर की शुरुआत 2012 में बॉलीवुड एक्टर के रूप में की और कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ, टीवी सीरियल और सैकड़ों एंटरटेनमेंट शो किए हैं। ‘यूथ आइकन अवार्ड 2020’(Youth Icon Award) बेस्ट एंकर अवार्ड, (Bast Anchor Award) मनोज मुंतशिर द्वारा अचीवमेंट अवार्ड,(Achievement Award) जागरण फिल्म फेस्ट (JIMS) द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Bast Actor Award) का अवार्ड मिल चुका है। गौरव जोश टॉक स्पीकर के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। BAG के PODCAST 24 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखे हुए ख़त को आवाज देने के बाद काफी सुर्खियों में आए वर्तमान में NEWS24 MP CG एंकर के रुप में काम कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 31, 2022 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें