---विज्ञापन---

G-20 समिटः लखनऊ में 6 हजार पुलिसकर्मियों के साथ 4 लेयर सिक्योरिटी, दो दिन बंद रहेगा ये इलाका

G-20 Summit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में होने वाले G-20 Summit के लिए प्रदेश सरकार (UP Govt) की तैयारियों पूरी हो चुकी है। साथ ही प्रदेश पुलिस की ओर से 24 IPS अधिकारियों और करीब 6,000 पुलिसकर्मियों कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा में लगाया है। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल की तीन […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 9, 2023 16:29
Share :
G-20 summit 2023 six thousand cops led by 24 IPS in security Lucknow uttar pradesh

G-20 Summit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में होने वाले G-20 Summit के लिए प्रदेश सरकार (UP Govt) की तैयारियों पूरी हो चुकी है। साथ ही प्रदेश पुलिस की ओर से 24 IPS अधिकारियों और करीब 6,000 पुलिसकर्मियों कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा में लगाया है।

इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां और पीएसी की 10 कंपनियां शिखर सम्मेलन स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा घेरा बनाएंगी।

UP ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद होगा जी-20 समिट

जानकारी के मुताबिक जी-20 बैठक के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था की खास तैयारियों की गई हैं। यह सम्मेलन 12 फरवरी को शिखर सम्मेलन समाप्त होने के एक दिन बाद शुरू होगी। इस दौरान नाइट विजन डिवाइस से लैस एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड और स्पेशल टास्क फोर्स के कमांडो संवेदनशील इलाकों में चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे।

वृंदावन योजना में होंगे मुख्य कार्यक्रम, कंट्रोल रूम बना

जिन स्थानों पर कार्यक्रम होंगे, वहां सुरक्षा के लिए साइबर पुलिस को भी लगाया गया है। प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने पूरे केंद्र की निगरानी के लिए वृंदावन योजना में मुख्य आयोजन स्थल के पास कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेटर समिट, PM मोदी कल करेंगे शुरुआत

यूपी के इन शहरों में भी होंगे कार्यक्रम

एडीजी ने बताया कि प्रदेश के आगरा, गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी इसी तरह की तैयारी की गई है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ एसटीएफ, एटीएस की यूनिट और एटीएस कमांडो की स्पेशल ऑपरेशन टीम को भी अलर्ट पर रखा जाएगा।

बड़े इमामबाड़े को भी इसलिए किया जाएगा बंद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 13-15 फरवरी को लखनऊ में G-20 प्रतिनिधियों की यात्रा से पहले पेंटिंग और सफाई के लिए बड़ा इमामबाड़ा 9-10 फरवरी को आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान यहां युद्ध स्तर पर सफाई और रंगाई-पुताई का काम किया जाएगा।

First published on: Feb 09, 2023 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें