---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पूर्व IAS चंद्रशेखर द्विवेदी की पत्नी उमा रानी द्विवेदी का निधन, लखनऊ में ली आखिरी सांस

Former IAS Chandrashekhar Diwedi Wife Uma Rani Died: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिटायर्ड IAS अफसर चंद्रशेखर द्विवेदी की पत्नी उमा रानी ने आज यानी शनिवार को राजधानी में अंतिम सांस ली है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 8, 2025 14:28
Former IAS Chandrashekhar Diwedi Wife Uma Rani Died (1)

Former IAS Chandrashekhar Diwedi Wife Uma Rani Death: पूर्व IAS अफसर चंद्रशेखर द्विवेदी की पत्नी उमा रानी द्विवेदी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 8 मार्च 2025 को लखनऊ में उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। उनके सबसे छोटे बेटे गौरव द्विवेदी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ सरकार में सलाहकार हैं।

पति थे रिटायर्ड IAS अफसर

बता दें कि उमा रानी के पति रिटायर्ड IAS चंद्रशेखर द्विवेदी ने भी 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 85 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। बतौर IAS अपने कार्यकाल के दौरान चंद्रशेखर द्विवेदी लखनऊ के सिटी मजिस्ट्रेट, इलाहाबाद और कानपुर में ADM सिटी, गाजीपुर के DM और स्थानीय निकाय के निदेशक रह चुके थे। लखनऊ के भैंसाकुंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

---विज्ञापन---

बता दें कि चंद्रशेखर और उमा रानी के छोटे पुत्र गौरव द्विवेदी को 2016 में यूपी फिल्म विकास परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। गौरव निर्माता निर्देश राम गोपाल वर्मा की कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रह चुके हैं। इसके अलावा वो फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ भी काम कर चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 08, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें