Former IAS Chandrashekhar Diwedi Wife Uma Rani Death: पूर्व IAS अफसर चंद्रशेखर द्विवेदी की पत्नी उमा रानी द्विवेदी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 8 मार्च 2025 को लखनऊ में उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। उनके सबसे छोटे बेटे गौरव द्विवेदी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ सरकार में सलाहकार हैं।
पति थे रिटायर्ड IAS अफसर
बता दें कि उमा रानी के पति रिटायर्ड IAS चंद्रशेखर द्विवेदी ने भी 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 85 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। बतौर IAS अपने कार्यकाल के दौरान चंद्रशेखर द्विवेदी लखनऊ के सिटी मजिस्ट्रेट, इलाहाबाद और कानपुर में ADM सिटी, गाजीपुर के DM और स्थानीय निकाय के निदेशक रह चुके थे। लखनऊ के भैंसाकुंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
बता दें कि चंद्रशेखर और उमा रानी के छोटे पुत्र गौरव द्विवेदी को 2016 में यूपी फिल्म विकास परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। गौरव निर्माता निर्देश राम गोपाल वर्मा की कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रह चुके हैं। इसके अलावा वो फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ भी काम कर चुके हैं।