नोएडा: नोएडा पुलिस ने नामी कंपनी में चोरी करने वाले 5 चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से कंपनी से चोरी किए गए तारों को बरामद किए है। गिरफ्तार लिए लोग पांच आरोपी है। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथियों की तलाश में चल रही छापेमारी
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मदरसन कंपनी से लाखों रुपए कीमत की तार चोरी कर चुके है। इनकी पहचान धीरज मिश्रा, उमेश झा, संदीप कुमार, मंजेश और रवीश के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इससे पहले भी कई चोरी की घटनाओं दिया है। जिसके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। अभी इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।