---विज्ञापन---

18 साल की लड़की ने 6 और 4 साल की बहन की सिर काटकर की हत्या, जानें पूछताछ में पुलिस को क्या बताया?

Elder Sister Murdered Two Younger Sisters by beheading In Etawah: बड़ी बहन ने छोटी बहनों की हत्या क्यों की, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 10, 2023 08:26
Share :
Video: पुलिस ने हैंडपंप से निकाली कच्ची शराब, माफियाओं ने जमीन के अंदर गाड़ रख था कंटेनर

Elder Sister Murdered Two Younger Sisters by beheading In Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक गांव में 18 साल की एक लड़की ने अपनी 6 और 4 साल की बहनों की सिर काटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लड़की को वारदात की जानकारी के कुछ घंटों बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना रविवार रात करीब आठ बजे बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जयवीर सिंह की बेटियों सुरभि (6) और रोशनी (4) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि क्षत-विक्षत शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाए गए।

---विज्ञापन---

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी लड़की की पहचान अंजलि पाल (18) के रूप में हुई है, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जांच का नेतृत्व कर रहे कुमार ने कहा कि हम इस मामले में मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

इटावा के एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य छिपाना या गलत जानकारी देना) के तहत दर्ज मामले के संबंध में आरोपी लड़की के साथ तीन पुरुषों से भी पूछताछ की है।

---विज्ञापन---

हत्या में यूज किया गया कुदाल जब्त

पुलिस ने हत्या में यूज किया गया कुदाल घटनास्थल से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने कुदाल को जांच के लिए जब्त कर लिया। फॉरेंसिक टीम को आरोपी के घर के बाहर धूप में सूखने के लिए डाले गए कुछ कपड़े भी मिले, जिन्हें जांच के लिए जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त जयवीर, उसकी पत्नी सुशीला, उनके बेटे नंद किशोर (12) और कन्हैया (8) घर पर मौजूद नहीं थे।

प्रारंभ में, अंजलि ने पुलिस को बताया कि जब वह कथित तौर पर घर लौटी, तो उसने अपनी बहनों के शव एक कमरे में और उनके सिर दूसरे कमरे में देखे। अधिकारियों ने कहा कि जयवीर पाल ने पूछताछ में बताया कि उसने खेती के लिए सुबह कुदाल का यूज किया था। ऐसा लगता है कि कुदाल को धोया गया है। पुलिस को घटनास्थल पर बाहर सूखने के लिए धूप में डाले गए कुछ कपड़े भी मिले।

आरोपी लड़की ने पूछताछ में पुलिस को क्या बताया?

जब पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपी लड़की ने अपने दिन की घटनाओं के बारे में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और सोमवार दोपहर को उसे हिरासत में ले लिया गया।

 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 10, 2023 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें