---विज्ञापन---

सिपाही को सड़क पर गिराया, लात-घूंसे मारकर किया बेहोश; नशे में धुत युवकों ने दिखाई दबंगई

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही और होमगार्ड से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 21, 2025 23:16
Share :
Uttar Pradesh Crime News

Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा। मामला बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का है। वारदात उस वक्त हुई, जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ मौजूद होमगार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे। अचानक एक कार ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब सिपाही ने आरोपियों को रुकवाकर नशे में गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो दोनों युवकों ने आपा खो दिया।

यह भी पढ़ें:10वीं तक पढ़ाई, एक करोड़ का इनामी; कौन था छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में मारा गया माओवादी लीडर चलपति?

---विज्ञापन---

आरोपियों ने सिपाही चक्रपाल के चेहरे पर घूंसों से वार किए। उनको सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। पिटाई के चलते सिपाही बेहोश हो गए। मारपीट का यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए पीट रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान नितिन पुत्र रणवीर और शैलेश पुत्र गिरिशपाल के तौर पर हुई है, जो सिरसली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने मामले में प्रेस नोट जारी कर बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसे गंभीर अपराध के लिए आरोपियों को जल्द कड़ी सजा मिले। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराध और कानून के प्रति लापरवाह रवैये पर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण

बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव में पिछले साल दिसंबर में भी मारपीट का एक मामला सामने आया था। पुलिस को बैंक में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। जब दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई थी। दोनों को धारदार हथियारों के सहारे बंधक बनाया गया था। मौके पर भारी पुलिस बल ने जाकर उनको छुड़वाया था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 21, 2025 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें