BulandShahr News : शाहनवाज चौधरी : दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी रोकने और जबरन डीजे बंद करवा दलित बारातियों को पीटने के मामले में News24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। केंद्र और यूपी सरकार ने सांसद और भाजपा पिछड़ा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भोला सिंह से रिपोर्ट मांगी है। आला कमान की सख्ती के बाद बुलंदशहर पुलिस सख्ती के मूड में दिख रही है।
ऐसे हुई थी घटना
बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव धमरावली में 20 फरवरी की रात दलित युवक की घुड़चढ़ी गाजे बाजे और डीजे के साथ निकल रही थी। बारात में ऊंची आवाज में डीजे बजाने का विरोध गांव के ऊंची बिरादरी के ठेकेदारों ने किया था। जाति के ठेकेदारों ने जबरन डीजे बंद करवाया, दूल्हे के सेहरा उतरवाया, महिला और पुरुष बारातियों को जमकर पीटा। जाति के ठेकेदारों ने पुलिस की एक न सुनी और दलित बारातियों पर कहर बरपाया। दलितों को मजबूरन गाजा बाजा और डीजे के बगैर बारात को बेटी वाले के यहां ले जानी पड़ी। हालांकि बाद में पुलिस हरकत में आई। 29 नामजद और 6-7 अज्ञात समेत कुल 35 बलवाइयों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
गृह मंत्रालय ने मांगी सांसद से रिपोर्ट
इस पूरे प्रकरण में भाजपा पिछड़ा एवं दलित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद डॉ भोला सिंह से गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है। सांसद ने सभी पहलुओं पर गौर करते हुए अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि स्वच्छ समाज में ऐसी भेदभाव पूर्ण घटनाएं ठीक नहीं है।समाज को बांटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाए। वहीं पीड़ित दलित परिवार का कहना है कि उन पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में ऊंची आवाज में DJ बजाने पर रोकी दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी, 6 अरेस्ट
दलित परिवारों को दिया गया सुरक्षा कवच
एएसपी ऋजुल ने बताया कि गांव में क्यूआरटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। खासतौर पर दलित परिवारों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद की गई है। उन्होंने बताया कि अगर किसी ने भी कानून तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी।
धर पकड़ के लिए 4 टीमें बनाई गई
एएसपी ऋजुल शर्मा इस बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। नामजद आरोपी गांव से फरार है। 4 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। सभी आरोपी बहुत जल्द पुलिस की जद में होंगे।