---विज्ञापन---

Boss के साथ डेढ़ साल चला रोमांस,फिर ‘साले’ को दिया ‘हत्या का चांस’, लड़की के खून से रंगे हाथ

Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़की को अपने शादीशुदा बॉस के साथ अफेयर की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। बॉस की पत्नी ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी और शव को मुरादनगर के सुराना गांव […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 7, 2023 17:52
Share :
Love Triangle, Murder of Husband Girlfriend, Wife Killed Husband Lover, Uttar Pradesh Police, Ghaziabad Police, Ghaziabad Local News, Ghaziabad Crime News, Murder in Ghaziabad

Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़की को अपने शादीशुदा बॉस के साथ अफेयर की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। बॉस की पत्नी ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी और शव को मुरादनगर के सुराना गांव में हिंडन नदी के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने अब इस मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस ने 21 वर्षीय युवकी का कथित तौर पर अपहरण और हत्या करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा रघुनाथ पुर गांव निवासी रागिनी के रूप में हुई थी। रागिनी गाजियाबाद के लाल कुआं में मानसरोवर स्थित प्रॉपर्टी डीलर बंटी सिंह (30) के यहां पर सहायक के तौर पर करीब डेढ़ साल से काम कर रही थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः लड़की को बीच रास्ते में किया प्रपोज, इनकार करने पर सिरफिरे ने कर दिया रेप

बॉस की पत्नी से थी दोस्ती

डीसीपी (ग्रामीण) विवेक यादव ने बताया कि रागिनी और प्रॉपर्टी डीलर बंटी सिंह का पिछले डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था। उन्होंने कहा कि बंटी की पत्नी राखी सिंह (28) से भी रागिनी की दोस्ती थी। दोनों साथ में शॉपिंग के लिए भी जाती थीं। जब राखी को इस अफेयर के बारे में पता चला, तो उसने रागिनी को नौकरी से निकलवाने की कोशिश की, लेकिन रागिनी ने इनकार कर दिया। बताया गया है कि 2 अगस्त की सुबह, राखी ने कथित तौर पर रागिनी के साथ मारपीट की थी।

---विज्ञापन---

इसके बाद राखी ने अपने भाई अमित कुमार (25), निवासी हापुड़ को घटना के बारे में बताया। दोनों ने योजना बनाई। 2 अगस्त को अमित ने अपने दोस्तों अंकुर सिंह (24), करण उर्फ केपी (25), सुमित और रामू को पार्टी के बहाने बुलाया, लेकिन जब वे उनसे मिले तो अमित ने उनसे योजना में मदद करने को कहा। डीसीपी ने कहा, सुमित और रामू ने एक देशी पिस्तौल की व्यवस्था की।

पत्नी का भाई रागिनी को लेने पहुंचा

2 अगस्त की रात 11 बजे, अमित और उसके चार दोस्त सफेद हुंडई वेन्यू में रागिनी के घर गए। केवल अमित बाहर निकला और रागिनी को कार में आने के लिए कहा। रागिनी ने मंजू को बताया कि वह राखी के साथ बाहर जा रही है, जल्द ही वापस आ जाएगी। जब रागिनी कार में घुसी तो अंदर बैठे आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया। उसे कार में पीटा।

“3 अगस्त को सुबह 3 बजे, आरोपी एनएच9, सोहना रोड और रावली रोड होते हुए हिंडन पुल पर पहुंचे। अमित ने उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद अंकुर ने दूसरी गोली उसके सीने में मार दी। फिर आरोपियों ने शव को पुल से नीचे फेंक दिया। शनिवार को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें कहा गया कि अमित ने रागिनी की हत्या कर दी है और वह आत्मसमर्पण करना चाहता है।

यह भी पढ़ेंः देवर-भाभी का प्यार नहीं चढ़ा परवान, तो गंगा में लगाई छलांग

इस तरह से की प्लानिंग

जब बंटी को हत्या के बारे में पता चला, तो उसने अपनी पत्नी को बचाने के लिए, एक वकील से पुलिस को फोन करने के लिए कहा। कहा कि अमित ने रागिनी की हत्या कर दी है और वह आत्मसमर्पण करना चाहता है। उन्होंने अमित से राखी का नाम न लेने के लिए भी कहा।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने दो ऑडियो क्लिप बरामद किए हैं, जिससे उन्हें मामले को सुलझाने में मदद मिली। 4 मिनट की क्लिप के अनुसार, बंटी कॉल करता है और रागिनी की दोस्त तनु को हत्या के बारे में बताता है। राखी उसे बताती है कि यह तो होना ही था। दूसरा ऑडियो क्लिप राखी का है, जिसमें वह अमित को फोन करके अपना फोन बंद करने और बात न करने के लिए कह रही है। पुलिस ने अमित, राखी, बंटी, अंकुर और करण को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 07, 2023 05:52 PM
संबंधित खबरें