Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘दरवाजे पर लॉक, अंदर भीषण आग’; क्या है उस हादसे का असली सच, जिसमें जिंदा जल गए 5 लोग

Bareilly Fire Family Burnt Alive: अचानक आग लगी और उसमें जलकर 5 लोग मर गए। ऐसी विकराल आग लगी कि बचाव करने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस जांच में हादसे का एक सच सामने आया।

भीषण आग में यह 5 लोग जिंदा जलकर राख हो गए।
Bareilly Husband Wife And Three Children Burnt Alive: बाहर दरवाजे पर लगा था ताला, अंदर भीषण आग लगी थी और परिवार के 5 लोग जिंदा जल रहे थे। लोगों की सुबह आग की लपटें देखीं तो वारदात का पता चला, लेकिन तब तक पांचों लोग दम तोड़ चुके थे और दुर्गंध आ रही थी। घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गांव फरीदपुर में हुई वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी। आनन-फानन में पुलिस को फोन करके बुलाया गया। यह भी पढ़ें: पहले शराब के लिए चप्पल से पीटा! फजीहत हुई तो अब माफी मांग रहे हैं Rahat Fateh Ali Khan

दरवाजे पर लगे ताले पर अटकी जांच

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान घटना स्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं जांच में हादसे का एक सच भी सामने आया है, लेकिन मामले में पेंच ताले पर फंसा है कि बाहर से ताला क्यों लगा था और किसने लगाया, अगर अंदर परिवार सो रहा था। इसलिए पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से केस की जांच करके की किसी नतीजे पर पहुंचेगी।  

सरकार ने दिया 5 लाख का मुआवजा

पुलिस के अनुसार, मृतकों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (38), पत्नी अनीता (36), बेटा दिव्यांश (9), बेटी दिव्यांका (6) और बेटा दक्ष (3) के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया और मृतकों को परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। इस सवाल का जवाब और सुराग अभी तक नहीं लगा है। यह भी पढ़ें: फ्लाइट उड़ने वाली थी, अचानक इमरजेंसी गेट खोलकर शख्स ने जो किया, देखकर पैसेंजरों की अटकी सांसें

कमरे के अंदर 2 हीटर भी मिले

पुलिस के अनुसार, कमरे के अंदर 2 हीटर भी मिले। अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई का काम करता था। 3 साल से परिवार के साथ फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में अपने ही रिश्तेदार के मकान में किराये पर रह रहा था। पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई। ताला-दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो पांचों शव जली अवस्था में मिले। कमरे का सारा सामान भी जलकर राख हो गया था। हादसे की सूचना मिलते ही बरेली के DM रविंद्र कुमार भी हादसे की जांच करने घटना स्थल पर पहुंचे।


Topics:

---विज्ञापन---