---विज्ञापन---

बच्चे चिल्लाते रहे, लेकिन दुर्गा पूजा के शोर में दब गई उनकी आवाज…उत्तर प्रदेश में आग में जिंदा जले 2 बच्चे

 Two Innocent Brothers Sleeping House Burnt Alive मोमबत्ती से लगी आग में दोनों भाइयों की जलकर मौत हो गई।  पड़ोस में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसकी वजह से  के शोर में बच्चों की चीखे दब गई। परिजन जब दुर्गा पूजा से घर आए तो घर की हालत देखकर बेहोश हो गए।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 20, 2023 15:59
Share :

Two Innocent Brothers Sleeping House Burnt Alive: उत्तर प्रदेश के बदांयू में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गुरुवार रात बहराइच के एक घर में जलती हुआ मोमबत्ती से आग लग गयी।वारदात के वक्त दो मासूम बच्चे घर में सो रहे थे। मोमबत्ती से लगी आग में दोनों भाइयों की जलकर मौत हो गई।  पड़ोस में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसकी वजह से  के शोर में बच्चों की चीखे दब गई। परिजन जब दुर्गा पूजा से घर आए तो घर की हालत देखकर बेहोश हो गए। ऐसा ही हादसा दो दिन पहले  बदायूं में  हुआ था। हादसे में पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई थी, वह हादसा लोग भूल नहीं पाए थे  कि बहराइच में भी उसी तरह का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है।

हादसे के वक्त परिवार दुर्गा पूजा में था

बौंडी थाने बेहड़ा के मजरे बैरिया गांव गुरुवार रात चल रहे दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में गांव निवासी बद्री विशाल मिश्रा के पिता का माला जाप चल रहा था। घर के पड़ोस में कार्यक्रम होने के कारण बद्री विशाल मिश्रा और उनके बेटे भी कार्यक्रम देखने पहुंचे। जहां कार्यक्रम देखने के बाद बद्री विशाल के बड़े बेटे छह वर्षीय बेटे सत्या व चार वर्षीय सनी घर आकर सो गए। बद्री विशाल रात 11 बजे घर आए और मोमबत्ती जलाकर फिर कार्यक्रम में चले गए। कुछ देर बाद मोमबत्ती से घर के बिस्तर से आग लग गई। जिसमें दोनों बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

---विज्ञापन---

घर की हालत देख परिजन हुए बेहोश

हादसे के वक्त परिजन दुर्गा पूजा कार्यक्रम में गए हुए थे। करीब रात 11.30 बजे घर पहुंचे। घर के अंदर जाते ही घर की हालत देखकर सबके होश उड़ गए। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग अनहोनी की आशंका से घर की तरफ दौड़ पड़े। दोनों बच्चों के झुलसे शव देखकर पत्थर दिल इंसानों के भी आंखों से आंसू निकल पड़े। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 20, 2023 03:58 PM
संबंधित खबरें